AAP 10th foundation day: आम आदमी पार्टी ने अपना दसवाँ स्थापना दिवस मनाया

AAP 10th foundation day: आम आदमी पार्टी ने अपना दसवाँ स्थापना दिवस मनाया

AAP 10th foundation day

AAP 10th foundation day

चंडीगढ़। AAP 10th foundation day: आम आदमी पार्टी की चंडीगढ़ यूनिट ने अपना 10वां स्थापना दिवस(10th foundation day) बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस दौरान पार्टी के पार्षद(party councilor), वरिष्ठ नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

AAP 10th foundation day

पार्टी अध्यक्ष प्रेम गर्ग ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कैसे 10 साल पहले एक पार्टी आंदोलन से निकली और आम जनता की उम्मीदों के सहारे पहली बार में चुनाव लड़ कर सत्ता में आई। पार्टी ने अपने कुछ ही दिनों के कार्यों की बदौलत फिर से दिल्ली में रिकॉर्ड बहुत हासिल कर सत्ता हासिल कर ली। लोगों का विश्वास आम आदमी पार्टी के प्रति बढ़ता गया और चंडीगढ़ में अभूतपूर्व जीत के बाद पंजाब में भी सरकार बनाकर अपना परचम लहराया।

10 साल के छोटे से अंतराल में बनी राष्ट्रीय पार्टी

प्रेम गर्ग ने आगे कहा कि हमारी पार्टी 10 साल के छोटे से अंतराल में ही एक राष्ट्रीय पार्टी बनने की ओर अग्रसर है, खासकर गुजरात और हिमाचल के चुनाव में हमारा प्रदर्शन बहुत अच्छा रहने वाला है। गुजरात के चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय पतल पर बहुत बड़ी ताकत बन कर उभरेगी।

AAP 10th foundation day

आगे इन्होंने कहा की अगर ये सब संभव हो पाया है तो इसके पीछे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक श्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति जो लोगों को बेहतर और मुफ्त शिक्षा, स्वास्थ, बिजली और पानी मुहैया कराने का काम करती है। और आम आदमी पार्टी का हर नया, पुराना कार्यकर्ता जो निस्वार्थ भाव से देशहित के लिए तन मन और धन से लगा हुआ है।
अंत में सभी लोगों ने एकजुट होकर पार्टी  और केजरीवाल की विचारधारा से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने का प्रण लिया।

यह पढ़ें: