बुलेट की मोहब्बत में... अपनी स्प्लेंडर छोड़ गया चोर! बुलंदशहर में स्वैप वाली चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद

बुलेट की मोहब्बत में... अपनी स्प्लेंडर छोड़ गया चोर! बुलंदशहर में स्वैप वाली चोरी, पूरी वारदात CCTV में कैद

Bulandshahr Bike Theft Video

Bulandshahr Bike Theft Video

Bulandshahr Bike Theft Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में चोरी की हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शातिर चोर अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल छोड़कर वार्ड सभासद की बुलेट मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. पुलिस मामले की तलाश में जुटी हुई है. चोरी की ये वारदात कोतवाली नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 18 में हुई है.

वार्ड सभासद योगेश गुप्ता रोज की तरह रात में अपनी बुलेट बाइक घर के बाहर खड़ी करके सो गए थे. देर रात करीब एक बजे एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार युवक गली में प्रवेश करता है। CCTV फुटेज में दिख रहा है कि चोर कुछ देर तक गली में और आसपास के माहौल का बारीकी से मुआयना करता रहा. वह यह सुनिश्चित कर रहा था कि कहीं कोई व्यक्ति या आवाजाही उसकी गतिविधियों पर नजर तो नहीं रख रहा.

बुलेट लेकर चोर फरार

कुछ समय बाद चोर ने बेहद चालाकी से अपनी स्प्लेंडर मोटरसाइकिल उसी गली में चालू हालत में खड़ी कर दी. इसके बाद वह वार्ड सभासद की घर के बाहर पार्क की गई बुलेट के पास पहुंचा और उसे स्टार्ट करने की कोशिश करने लगा. मोटरसाइकिल स्टार्ट होते ही चोर बिना कोई समय गंवाए बुलेट पर बैठा और तेज रफ्तार से मौके से फरार हो गया. उसकी छोड़ी हुई स्प्लेंडर गली में ही खड़ी मिली. घटना रविवार देर रात की है.

सुबह जब सभासद योगेश गुप्ता बाहर आए तो उन्होंने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल को गायब पाया. पहले तो उन्हें लगा कि कोई जानने वाला शायद कहीं ले गया हो, लेकिन संदेह होने पर उन्होंने तुरंत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की. फुटेज देखने पर साफ हो गया कि देर रात एक युवक उनकी बाइक चोरी करके ले गया है और पीछे अपनी स्प्लेंडर छोड़ गया है.

क्या बोले एसपी?

घटना की सूचना तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी. एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि चोरी की इस वारदात की गंभीरता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान की कोशिश हो रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में नगर क्षेत्र से करीब एक दर्जन वाहन चोरी होने की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़े हो रहे हैं. लगातार हो रही चोरी ने स्थानीय लोगों में भी चिंता बढ़ा दी है.