A sunken road in the school market, a road roller standing on the road also came under the grip

स्कूल बाजार में धंसी सड़क, सड़क पर खड़ा रोड रोलर भी आया चपेट में

A sunken road in the school market, a road roller standing on the road also came under the grip

A sunken road in the school market, a road roller standing on the road also came under the grip

मंडी:मंडी शहर के स्कूल बाजार में मंगलवार रात को मुख्य सड़क का ऐसा हिस्सा गिर गया। रावमापा विजय के पास बन रहे शॉपिंग मॉल और पार्किंग के भवन निर्माण के साथ हुए इस भूस्खलन के कारण सड़क में भी दरारें आ गई हैं। शहर के बीचोबीच हुए इस भूस्खलन के कारण निर्माण कार्य पर सवाल उठने लगे हैं।

मंगलवार रात को हुए इस भूस्खलन के कारण सड़क पर खड़ा रोड रोलर भी इसकी चपेट में आकर नीचे जा गिरा। विजय स्कूल के पास बन रहे इस शॉपिंग मॉल के निर्माण पर पहले भी विवाद रहा है। इससे पहले भी इसके साथ स्थित डाइट संस्थान के पास भी भूस्खलन होने के कारण उसके भवन को खतरा पैदा हो गया था। स्थानीय प्रशासन द्वारा वहां पर ठेकदार से डंगा लगवाया गया था।

वहीं अब सड़क के साथ भूस्खलन होने के कारण बाजार को खतरा पैदा हो गया है। भूस्खलन होने के बाद पुलिस प्रशासन ने वहां पर बैरिकेड लगाकर सड़क को सड़क को एक तरफ से बंद किया है लेकिन मुख्य सड़क होने के कारण वाहनों की आवाजाही निरंतर जारी रहेगी।

वहीं स्थानीय दुकानदारों में भी भय का माहौल बन गया है। लगातार हो रही बारिशों के कारण अगर जल्दी यहां पर सुरक्षा प्रबंध नहीं किए गए तो सड़क का और भाग भी भूस्खलन की चपेट में आ सकता है। उपायुक्त उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने जल्दी यहां पर डंगा का निर्माण करने के आदेश जारी किए हैं।