राष्ट्रीयध्वज के जननायक पर एक गीत

राष्ट्रीयध्वज के जननायक पर एक गीत।

National Flag

National Flag

(अर्थप्रकाश/ बोम्मा रेड़ड्डी)

विशाखापट्टनम :: National Flag: (आंध्र प्रदेश )  विशाखा के वन टाउन इलाके में विवेकानन्द स्वच्छंद संस्थान के अध्यक्ष जहीर अहमद ने ध्वज वास्तुकार अंतिम रूप देने वाले राष्ट्रीय जन नायक पिंगली वेंकैया की जयंती मनाने के लिए 500 फीट लंबी राष्ट्रीय ध्वज लेकर प्रमुख मार्गो से एक रैली का आयोजन किया दया

विदित हो पिंगल बैंक काया स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अनेक बाधाएं जापान जाकर जापान में भी सुभाष चंद्र बोस के मार्ग पर वहां की भाषा सीखा फिर वहां से बर्मा आए फिर बर्मा में कुछ दिन रहने के बाद भारत लौटे तब आजादी मिलने के बाद इस झंडे का रूप इन्होंने ही दिया जिसमें वर्तमान राष्ट्रीय ध्वज को हम जो सलाम करते हैं नमन करते हैं वह इन्हीं की देन है इनका जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ और यह अंतिम रूप देने के बाद विजयवाड़ा में आयोजित एक भारी आमसभा में देश के जाने-माने उस समय के 14 से अधिक नेता उपस्थित हुए और उनके हाथों में यह झंडा उन्होंने सौंपा वह कृषि विज्ञान साइंस के स्नातक भी थे

यह पढ़ें:

उच्च न्यायालय द्वारा आर5 जोन में आवासीय परियोजना पर रोक लगाने के बाद आंध्र सरकार ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया

एनसीसी उप. महानिदेशक ने सीएम वाईएस जगन से मुलाकात की

आंध्रा में जगन्नन्ना शाश्वत भूमि अधिकार सुरक्षा पर चर्चा