लव-अफेयर में गोलीकांड; झांसी में दिनदहाड़े युवक ने MBA छात्रा के सीने पर मारी गोली, फिर अपनी कनपटी पर

लव-अफेयर में गोलीकांड; झांसी में दिनदहाड़े युवक ने MBA छात्रा के सीने पर मारी गोली, फिर अपनी कनपटी पर

Shootout in Love Affair

Shootout in Love Affair

Shootout in Love Affair: उत्तर प्रदेश के झांसी में बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के मुख्य द्वार से कुछ हो दूरी पर रविवार दोपहर ऐसा खौफनाक मंजर देखने को मिला, जिसने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. प्यार, जुनून और पागलपन का ऐसा मिलाजुला रूप शायद ही किसी ने देखा हो. दिनदहाड़े यूनिवर्सिटी गेट के पास गोलियों की आवाज़ें गूंजीं. सैकड़ों छात्रों में भगदड़ मच गई और सड़क पर खून का सैलाब बह गया.

यह वारदात नवाबाद थाना क्षेत्र की है, जहां MBA की छात्रा कृतिका चौबे यूनिवर्सिटी के गेट से जैसे ही बाहर निकली, अचानक ललितपुर निवासी मनीष साहू बाइक से वहां पहुंचा. दोनों के बीच कुछ देर तक सड़क पर ही ज़बरदस्त बहस हुई. चश्मदीदों के मुताबिक यह बहस जल्द ही हाईवोल्टेज ड्रामे में बदल गई. तभी अचानक मनीष ने अपनी कमर से पिस्टल निकाली और बिना कुछ सोचे सीधे छात्रा के सीने पर गोली दाग दी.

गोली लगते ही कृतिका वहीं ज़मीन पर गिर पड़ी. उसके मुंह से खून बहने लगा और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, मनीष ने अपनी कनपटी पर भी ट्रिगर दबा दिया. कुछ ही सेकंड में सड़क चीखों, गोलियों और भगदड़ से भर गई. यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र-छात्राएं जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे. पूरा इलाका दहशत में डूब गया.

घटनास्थल पर मचा कोहराम

पुलिस को सूचना मिलते ही नवाबाद थाना टीम मौके पर पहुंची. दोनों को लहूलुहान हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. डॉक्टरों ने मनीष साहू को मृत घोषित कर दिया जबकि कृतिका की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.

मेडिकल कॉलेज सूत्रों के मुताबिक गोली कृतिका के सीने को चीरते हुए कंधे की हड्डी के पास जाकर फंस गई. डॉक्टरों ने तत्काल ऑपरेशन किया, लेकिन गोली का कुछ हिस्सा स्पाइन में फंसा हुआ है. डॉक्टरों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे कृतिका के लिए बेहद नाजुक हैं. गोली स्पाइन में फंसे होने के कारण वह पैराप्लेजिया की स्थिति में है. यानी फिलहाल उसके पैर काम नहीं कर रहे हैं.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने संभाला मोर्चा

घटना की खबर मिलते ही SSP बीबीजी टीएस मूर्ति समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने इलाके को घेरकर साक्ष्य जुटाए. फॉरेंसिक टीम ने मौके से कारतूस, पिस्टल और बाइक को जब्त किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मनीष और कृतिका के बीच पिछले कुछ महीनों से अनबन चल रही थी.

एसएसपी बीबीजी टीएस मूर्ति का बयान

यह मामला व्यक्तिगत विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है. युवक ने पहले छात्रा को गोली मारी और फिर खुद को. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है और सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं. ललितपुर के तालाबपुरा इलाके के रहने वाले मनीष साहू और झांसी की MBA छात्रा कृतिका चौबे कभी एक-दूसरे से बेहद प्यार करते थे. लेकिन रिश्ते में आई दरार ने इस कहानी को खून से लथपथ कर दिया. दोस्तों के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्तों से दोनों के बीच झगड़े बढ़ गए थे. मनीष लगातार कृतिका से बात करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसने दूरी बना ली थी. रविवार को मनीष आखिरी बार उससे मिलने पहुंचा और फिर प्यार का ये रिश्ता गोलियों की आवाज़ों में दफन हो गया.