आधी रात को कमरे में पकड़े गए प्रेमी युगल, फावड़े से काटकर नदी किनारे गाड़ दी लाशें; प्रेम कहानी का खौफनाक अंत
Moradabad Boy Girl Dead Recovered
मुरादाबाद: Moradabad Boy Girl Dead Recovered: जिले के पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में युवक-युवती का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. दोनों प्रेमी-प्रेमिका और अलग-अलग समुदाय से थे. पुलिस के मुताबिक, दोनों की हत्या फावड़े से की गई. वारदात को अंजाम युवती के तीन भाइयों ने दिया, इसमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.
युवक पिछले दो दिन से लापता था, जिसकी गुमशुदगी पिता ने दर्ज कराई थी. पुलिस जांच कर ही रही थी कि दोनों के शव मिल गए. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि अलग समुदाय से होने के कारण युवती का युवक से मिलना घरवालों को पसंद नहीं था. गांव में एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि पाक बड़ा थाना क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में अरमान चौधरी (24) और काजल सैनी (19) की हत्या खुलासा हुआ है. काजल के तीन भाइयों ने ही दोनों की हत्या की है. हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद कर लिया गया . तीन भाइयों में से दो की गिरफ्तारी हो चुकी है. बताया कि बुधवार शाम अरमान चौधरी की गुमशुदगी लिखी गई थी. पुलिस ने इन दोनों गुमशुदगी को ध्यान में रखते हुए गहनता से छानबीन की तो सामने आया कि दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे और काजल के परिवार को इस पर ऐतराज था. फिलहाल किसी तरह की कोई समस्या नहीं है. हालात पूरी तरह काबू में हैं.
घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं, हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह की अटकलों से बचने की अपील की है. पुलिस ने आसपास के लोगों और परिजनों से पूछताछ की है.
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि बुधवार सुबह अरमान की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी और अब शाम के वक्त उसके पिता की ओर से तीन लोगों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई गई है. पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात है.