Uttarakhand Rain Updates

ये कैसा मंजर! नदी में उफान के बीच विशालकाय हाथी फंसा, उत्तराखंड में जानवरों पर भी टूट रहा कुदरत का कहर

Uttarakhand Rain Updates

Uttarakhand Rain Updates

उत्तराखंड में जगह-जगह लगातार बारिश के चलते हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं| नाले-नदियां उफान पर हैं और सड़कों में मलबे के साथ पानी ही पानी दिख रहा है, पानी के स्तर का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि पार्क गाड़ियां तक डूब गई हैं| वहीं, नाले-नदियों में उफान का पानी घरों और अन्य इमारतों में भी घुस रहा है| उत्तराखंड में सिर्फ जनजीवन ही प्रभावित नहीं है बल्कि जानवरों पर भी कुदरत का कहर टूट रहा है| इस कड़ी में एक हाथी के कुदरत के कहर में फंस जाने की तस्वीर सामने  आई है|

दरअसल, हल्दूचौड़ और लालकुआं के बीच गौला नदी में उफान के बीच एक विशालकाय हाथी फंस गया| चारों तरफ से उफनता पानी और बीच में जमीन के एक छोटे टुकड़े पर खड़ा हाथी शायद यही सोच रहा होगा कि मैं किधर आ गया और अब किधर जाना है और कहां से कैसे जाना है? बरहाल, हाथी उफनते पानी को देख आगे नहीं बढ़ा और जहां का तहां खड़ा रहा| गनीमत यह रही कि जमीन के जिस टुकड़े पर वह खड़ा हुआ था, वह पानी के वेग में कटा नहीं... अगर ऐसा हो जाता है तो हाथी की जिंदगी खतरे में पड़ जाती|

बरहाल, हाथी के उफनती नदी के बीच फंसे होने की सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारी फ़ौरन मौके पर पहुंचे और हाथी को रेस्क्यू करने के काम शुरू कर दिया| खबर है कि हाथी सेफ है और उसे जंगल में छोड़ दिया गया है| इसके अलावा अब वन विभाग जंगल के जानवरों पर नजर रख रहा है कि कहीं कोई नदी की ओर न बढ़ जाए|