Union Health Ministry press conference on Omicron

ओमीक्रॉन से 59 मौतें... अब मान भी लीजिये स्वास्थ्य मंत्रालय की यह सलाह, देखें ये प्रेस कॉन्फ्रेंस

Union Health Ministry press conference on Omicron

Union Health Ministry press conference on Omicron

कोरोना वायरस का खतरा लगातार पूरी दुनिया पर मंडरा रहा है| न जाने कितनों को मौत के घाट उतारने के बाद इसका प्रकोप अभी भी शांत नहीं है| वहीं, इस समय कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर पूरी दुनिया में हलचल तेज है| भारत भी इससे दो चार हो रहा है| अबतक भारत में इसके मामलों की संख्या 900 के पार पहुंच गई है| जहां भारत में ओमीक्रॉन के फैलाव को देखते हुए पाबंदियां लग रहीं हैं और साथ ही 15 से 18 साल के बच्चों के लिए वैक्सीन लगाने का ऐलान भी हो गया है| इसके साथ ही हेल्थ वर्कर्स को और डॉक्टर की सलाह के साथ 60 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज भी लगाई जा सकेगी|

ओमीक्रॉन पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी अधिक जानकारी...

इधर, वीरवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमीक्रॉन पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तृत जानकारी दी| स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि जिस दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रॉन जन्मा, वहां अब मामलों में बढ़ोतरी के बाद अब फिर से कमी दर्ज़ की जा रही है| हालांकि, अबतक दुनिया के 121 देशों में एक महीने में ओमीक्रॉन के 3,30,000 से ज़्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं| वहीं, ओमीक्रॉन से कुल 59 मौतें रिपोर्ट की गई हैं| बतादें कि, भारत में अभी तक ओमीक्रॉन से कोई मौत नहीं हुई है|

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता....

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर गंभीर चिंता व्यक्त की है| स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि देश में अब फिर से 10,000 से ज़्यादा मामले रिपोर्ट होने शुरू हुए हैं। महाराष्ट्र और केरल में सबसे ज़्यादा सक्रिय मामले हैं|

माननी चाहिए यह सलाह ....

फिलहाल, आपको कोरोना से बचाव के नियमों का हर हाल में पालन करना चाहिए| ICMR के DG डॉ बलराम भार्गव भी यही बात कह रहे हैं| DG डॉ बलराम भार्गव का कहना है कि मास्क जरूर लगाकर रखें| चाहें आपने वैक्सीन लगवा रखी हो या न लगवा रखी हो और वैक्सीन न लगवाने की गलती न करें| इसके अलावा सामूहिक समारोहों में जाने से बचना चाहिए| 

दिल्ली एम्स निदेशक दूर कर रहे ओमीक्रॉन पर ज्यादा टेंशन ....

इधर, दिल्ली एम्स निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने ओमीक्रॉन कोरोना वायरस पर लोगों को ज्यादा टेंशन लेने से मना किया है| गुलेरिया ने कहा कि लोग घबराएं नहीं बस सतर्क रहें| डॉ रणदीप गुलेरिया ने जानकारी दी कि ओमीक्रॉन एक हल्का संक्रमण है... हाँ यह रफ़्तार से जरूर फैलता है| गुलेरिया ने कहा कि इसमें ऑक्सीजन की आवश्यकता इतनी अधिक नहीं हो सकती है... इसलिए मैं सभी से ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं की जमाखोरी से बचने का अनुरोध करूंगा। गुलेरिया ने कहा कि हम एक राष्ट्र के रूप में इससे निपटने के लिए बेहतर तरीके से तैयार हैं|