फिर सड़ गई म्युनिसिपल टयूब्वैल की मोटर, वाटर सप्लाई ठप रही
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

फिर सड़ गई म्युनिसिपल टयूब्वैल की मोटर, वाटर सप्लाई ठप रही

फिर सड़ गई  म्युनिसिपल टयूब्वैल की मोटर

फिर सड़ गई म्युनिसिपल टयूब्वैल की मोटर, वाटर सप्लाई ठप रही

डेराबस्सी। शहर के सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल में लगे म्युनिसिपल टयूब्वैल की मोटर सड़ने मंगलवार तड़के सड़ गई।  इससे नगर परिषद के वार्ड नंबर 14 के तहत आदर्श नगर के सैंकड़ों घरों में सुबह शाम से वाटर सप्लाई ठप बनी हुई है जबकि सरस्वती विहार में पानी की किल्लत रही। हालांकि मोटर बदली जा रही है परंतु खबर लिखे जाने तक लोग दिनभर वाटर सप्लाई से महरुम रहे।  

जानकारी मुताबिक सरकारी स्कूल में तड़के मोटर चलाते समय अचानक सड़ गई। इससे आदर्श नगर की आठों गलियों समेत अन्य इलाके में पानी की सप्लाई ठप हो गई। इसी नलकूप से सरस्वती विहार को भी पानी सप्लाई किया जाता है। हालांकि सरस्वती विहार में पानी का लगभग नकारा हो चुका नलकूप है परंतु दिनभर चलाए जाने के बावजूद इस नलकूप की सप्लाई सरस्वती विहार के लिए भी नाकाफी है। लोगों का यहां पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। बात करने पर डेराबस्सी नगर परिषद के ईओ जगजीत सिंह जज ने बताया कि मोटर में सुबह खराबी आई है जिसे नई मोटर से रिप्लेस किया जा रहा है। मोटर निकालकर रिप्लेस करने का काम लगभग पूरा हो गया है। देर रात तक वाटर सप्लाई आदर्श नगर समेत सरस्वती विहार में बहाल हो जाएगी। चूंकि एक ही दिन में काम पूरा होने को है, इसलिए वाटर टैंकर भेजने की नौबत नहीं आई ।