करवाचौथ का पर्व सुख-शांति, सौंदर्य एवं लंबी आयु प्रदान करता है

करवाचौथ का पर्व सुख-शांति, सौंदर्य एवं लंबी आयु प्रदान करता है: मंजू मल्होत्रा फूल

करवाचौथ का पर्व सुख-शांति

करवाचौथ का पर्व सुख-शांति, सौंदर्य एवं लंबी आयु प्रदान करता है

करवाचौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पूरण विधि विधान से यह पर्व  मनाया गया इस अवसर पर लेखिका व समाजसेविका मंजू मल्होत्रा फूल ने अपनी ऑफिसर लेडीस के साथ करवाचौथ का पर्व विधि-विधान पूर्वक मनाया।   करवाचौथ की कथा से पहले भगवान गणेश, मां गौरी और चंद्रमा की पूजा की गई । इस अवसर पर शाम को सोशल डिस्टेंस  का  पालन करते हुए कथा का आयोजन  सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 के मंदिर परिसर में किया गया इस अवसर पर पंडित जी द्वारा विधि विधि विधान के अनुसार कथा सुनाई मंदिर मे पाठ पूजा अपरांत  रात्रि को चांद के दर्शन कर अर्घ्य देकर व्रत संपूर्ण किया गया।जल अर्पित किया ओर   प्रभु से आयु, सुख और शांति की  प्रार्थना कर वैवाहिक  जीवन में सुख, शांति और पति की लंबी आयु की कामना   कर व्रत संपूर्ण किया गया।