रोहतक में हुए दुल्हन गोलीकांड का आरोपित साहिल और उसका साथी रिमांड पर, जानिए पूरी खबर

रोहतक में हुए दुल्हन गोलीकांड का आरोपित साहिल और उसका साथी रिमांड पर, जानिए पूरी खबर

रोहतक में हुए दुल्हन गोलीकांड का आरोपित साहिल और उसका साथी रिमांड पर

रोहतक में हुए दुल्हन गोलीकांड का आरोपित साहिल और उसका साथी रिमांड पर, जानिए पूरी खबर

रोहतक। रोहतक में दुल्हन गोलीकांड के मुख्य आरोपित साहिल और उसके दूसरे साथी अजय उर्फ आलू उर्फ राहुल को सांपला थाना पुलिस ने कार लूट के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। शाम के समय उन्हें घटनास्थल पर ले जाकर निशानदेही कराई गई। आरोपितों ने बताया कि उन्हें किस तरीके से इनोवा कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। कार लूटने के बाद वह काफी देर तक इधर-उधर घूमते रहे थे। इसके बाद भाली आनंदपुर गांव के नजदीक चले गए थे। वहां पर दुल्हन तनिष्का को गोली मारने के बाद जब वह फरार होने लगे तो कार का टायर फट गया, जिसके चलते उन्होंने कार को वहीं पर छोड़ दिया और पैदल ही वहां से फरार हो गए। फिलहाल दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

मामला:

सांपला के रहने वाले प्राेपर्टी डीलर विश्वनाथ की एक दिसंबर को शाम के समय इनोवा कार लूट ली गई थी। वारदात को दो आरोपितों ने अंजाम दिया था। थोड़ी दूर जाने के बाद उन्होंने प्रोपर्टी डीलर का मोबाइल फेंक दिया था और कार को लेकर चले गए थे। कुछ घंटे बाद इसी कार में सवार होकर आरोपित अपने अन्य साथी के साथ भाली आनंदपुर गांव में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने सांपला निवासी तनिष्का को गोली मार दी थी। तनिष्का अपने दुल्हे और अन्य रिश्तेदारों के साथ विदाई के बाद भाली आनंदपुर गांव स्थित ससुराल में जा रही थी। गांव के बाहर पहुंचते ही आरोपितों ने वारदात को अंजाम दे दिया था।

आरोपित साहिल और अजय को कार लूट के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों को मौके पर लेकर जाकर निशानदेही कराई गई। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उनके अन्य साथी नाबालिग है, जो बाल सुधार गृह में बंद है।

--- इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह, थाना प्रभारी सांपला