हरियाणा विधानसभा में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपि काबू

हरियाणा विधानसभा में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपि काबू

हरियाणा विधानसभा में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपि काबू

हरियाणा विधानसभा में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपि काबू

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। थाना तीन पुलिस ने हरियाणा विधानसभा में एचएसएससी ग्रुप डी पंचायत सचिव की परीक्षा में उपस्थित कैंडिडेट को नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले गैंग के सरगना समेत तीन आरोपी साथिय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनकी पहचान नारायणगढ़ जिला अंबाला के रहने वाले 28 साल के जितेंद्र सिंह ,बुडैल के रहने वाले गणेश कुमार और हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले पारस कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया अदालत ने आरोपियों को 8 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। रिमांड के दौरान पुलिस ने कई अहम जानकारियों का खुलासा करेगी ।जानकारी के मुताबिक  शिकायतकर्ता हरियाणा विधानसभा के सेक्रेटरी संदीप नंदल ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके पास 17 अक्टूबर को एक युवक हरियाणा के पंचकुला पिंजौर का रहने वाला नीरज कुमार रिपोर्टर के पद के लिए साक्षात्कार के लिए उपस्थित हुआ। और विधानसभा द्वारा जारी किए जाने का दावा करने वाले जाली नियुक्ति पत्र होने पर जब उससे इसके बारे में पूछा गया। तो उन्होंने खुलासा किया कि उक्त दस्तावेज आरोपी जितेंद्र सिंह द्वारा दिया गया है। और उसे नौकरी पर नियुक्त करने का आश्वासन दिया गया। पकड़े गए आरोपी एचएसएससी, ग्रुप डी, पंचायत सचिव आदि और अन्य विभागों में विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से संपर्क करता था। और खुद को एचएसएससी, हरियाणा सरकार और उद्योग और वाणिज्य विभाग, हरियाणा में सहायक के रूप में दावा करता था।  आरोपी ने उम्मीदवारों को इस बहाने लुभाया कि वह नौकरी पर उम्मीदवार को नियुक्त करने का प्रबंधन करेगा। और उम्मीदवार की वित्तीय स्थिति के अनुसार 2 लाख रुपये से 3 लाख रुपये प्राप्त करे गए।  इसके बाद, उसने अपने सहयोगियों के साथ नौकरी के मानदंड के अनुसार जाली दस्तावेज बनाए।

 सह-अभियुक्त का रोल

 फर्जी नियुक्ति पत्रों पर स्टांप लगाने के लिए गणेश कुमार निषाद फर्जी स्टांप तैयार करते थे।

 पारस कुमार आरोपी जतिंदर कुमार को दिए गए फर्जी आईडी कार्ड तैयार करता था, जो उम्मीदवारों को पैसे देने के लिए लुभाने के लिए ये फर्जी आईडी कार्ड दिखाते थे।

 आरोपियों से अब तक की वसूली :

 एचएसएससी, हरियाणा सरकार और उद्योग और वाणिज्य विभाग, हरियाणा के फर्जी आईडी कार्ड

 विधानसभा की मुहर

 विधानसभा का फर्जी साक्षात्कार पत्र

 आरोपी का लैपटॉप और प्रिंटर

 नकद दो लाख 63 हजार 550 रुपए बरामन्द किए।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बलेनो कार बरामद की है। जोकि नौकरी दिलवाने के नाम पर जाली दस्तावेज देकर कैंडिडेट के पैसों से खरीदी गई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कई पकड़े गए आरोपियों द्वारा अब तक 43 लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं और आरोपियों ने 99 ने लाखों रुपए के धोखाधड़ी की है।