Manish Tewari writes a book and targets Congress on 26/11 attacks
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

Congress पर अपने ही कर रहे हमला, Punjab के बड़े नेता मनीष तिवारी ने यह कह दिया?

Manish Tewari writes a book and targets Congress on 26/11 attacks

Manish Tewari writes a book and targets Congress on 26/11 attacks

Congress पर अपने ही हमला बोलते नजर आने लगे हैं| पंजाब कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने अब अपनी ही पार्टी को घेरा है| दरअसल, मनीष तिवारी ने अपनी चौथी किताब लिखी है जिसका नाम है '10 फ्लैश प्वाइंट, 20 साल' ... मनीष तिवारी ने बताया कि पिछले दो दशकों में राष्ट्रीय सुरक्षा के सामने जो चुनौतियां आईं और जिनसे भारत की स्थिति प्रभावित हुई, यह किताब इसी वर्णन पर आधारित है|

किताब के जरिये ही कांग्रेस पर सवाल ....

आपको बतादें कि, अपनी इसी किताब के जरिये ही मनीष तिवारी (Manish Tewari) ने कांग्रेस पर सवाल किया है| दरअसल, मनीष तिवारी ने 26/11 हमले का जिक्र किया और इसे लेकर उस दौरान की कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठा डाला| मनीष तिवारी ने कहा कि 26/11 हमले के बाद उस समय की कांग्रेस सरकार (प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह) ने कोई सख्त कार्रवाई नहीं की| अपनी किताब में मनीष तिवारी ने लिखा कि 26/11 हमले के बाद शब्दों से ज्यादा कड़ी कार्रवाई जरूरी थी और कार्रवाई न करना कमजोरी की निशानी है|

हमले के बाद संयम दिखाना ताकत नहीं- मनीष तिवारी

26/11 हमले हमले पर मनीष तिवारी ने कहा कि एक ऐसे राष्ट्र(पाक) को जिसको सैंकड़ों बेकसूर लोगों को मारने में कोई परेशानी नहीं होती, कोई खेद नहीं होता.... तो उसके लिए संयम दिखाना ताकत की निशानी नहीं है.. उसे एक कमजोरी की तरह देखा जाता है| तिवारी ने किताब में आगे कहा है कि कभी-कभी समय आता है जब शब्दों से ज्यादा कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए और 26/11 कुछ ऐसा ही समय था जब कार्रवाई ही होनी चाहिए थी|

मनीष तिवारी का ट्वीट ..... https://twitter.com/ManishTewari/status/1462970552126111753