कुंडली हत्याकांड का आरोपी निहंग सात दिन के रिमांड पर
BREAKING
हिमाचल में बम धमाकों की धमकी; सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक स्थानों को निशाना बनाने की बात, हाई अलर्ट पर पुलिस, मचा हड़कंप मां वैष्णो देवी के त्रिकुट पर्वत पर बिजली गिरने का विहंगम दृश्य; श्रद्धालु लगाने लगे माता के जयकारे, यहां देखिए कैमरे में कैद पूरा मंजर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप की दुनिया को धमकी; कहा- ईरान से अगर तेल लिया तो फिर अमेरिका... जानिए किस बड़े एक्शन की बात कही दिल्ली एयरपोर्ट पर हादसा; आंधी-बारिश से टर्मिनल-3 का टीन शेड गिरा, द्वारका में पेड़ गिरने से 4 लोगों की मौत, CM खुद सड़कों पर केदारनाथ धाम के कपाट खुले; बैंड-बाजे के साथ मंत्रोच्चारण-शिव तांडव पाठ, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, यहां देखिए मनमोहक नजारा, दर्शन कीजिए

कुंडली हत्याकांड का आरोपी निहंग सात दिन के रिमांड पर, क्यों लेनी पड़ेगी दिल्ली पुलिस की मदद

कुंडली हत्याकांड का आरोपी निहंग सात दिन के रिमांड पर

कुंडली हत्याकांड का आरोपी निहंग सात दिन के रिमांड पर

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर । कुंडली बार्डर पर हत्याकांड के आरोपी को अदालत ने सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस अब इस आरोपी की निशानदेही पर अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी करेगी। आरोपी निहंग सिंघ ने इस हत्याकांड में चार अन्य साथियों के शामिल होने का दावा किया है। हरियाणा पुलिस इस मामले में पंजाब व दिल्ली पुलिस की भी मदद लेगी।
शुक्रवार की सुबह निहंगों ने एक युवक का हाथ काटकर लाश को संयुक्त किसान मोर्चा के मंच के आगे लटका दिया था। इस मामले में शुक्रवार की शाम निहंग सरबजीत सिंह ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया था। शनिवार को दोपहर करीब दो बजे पुलिस आरोपी को लेकर अदालत पहुंची। जहां उसे सिविल जज (जूनियर डिवीजऩ) किम्मी सिंगला की अदालत में पेश किया गया।
पुलिस ने अदालत को पूरे घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट पेश की। जिसके आधार पर पुलिस ने बताया कि युवक को बेरहमी के साथ मौत के घाट उतारा गया है। मरने वाले के शरीर पर 34 जगह घाव मिले हैं। पुलिस ने अदालत को बताया कि आरोपी सरबजीत ने चार अन्य लोगों के बारे में बताया है जो इसके साथ शामिल थे। हत्याकांड मामले में जुड़े हुए अन्य लोगों की तलाश में आरोपी सरबजीत को पंजाब के गुरदासपुर और चमकौर साहिब इलाके में कई बार ले जाया जा सकता है।
पुलिस ने कहा कि इस मामले में कई अन्य लोग भी शामिल हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए सरबजीत सिंह का कम से कम 14 दिन का रिमांड दिया जाए। न्यायाधीश ने आरोपी को सात दिन के पुलिस रिमांड पर भेजते हुए पुलिस को निर्देश दिए कि आरोपी को जहां भी ले जाया जाएगा उसकी एंट्री दर्ज की जाएगी। इसके अलावा आरोपी का रोजाना मेडिकल करवाया जाएगा।  आरोपी पक्ष का वकील अगर अपने मुवक्किल से मिलना चाहे तो वह एक घंटे के लिए मिल सकता है।