Fake voter card case did not calm down, now case may be registered
BREAKING

फर्जी वोटरकार्ड मामला नहीं हुआ शांत, अब हो सकता है मामला दर्ज 

MC-Chaunav

Fake voter card case did not calm down, now case may be registered

चंडीगढ़। मतदान से पूर्व वीरवार दोपहर सेक्टर-३४ में एक व्यक्ति से सैंकड़ों फर्जी वोटरकार्ड का मामला थमता नजर नहीं हा रहा है। हालांकि शाम को समझौता होने की सूचना मिली थी। लेकिन देर रात आप पार्टी इस मुद्दे को दोबारा चुनाव अधिकारी के सामने उठाया। जिसके बाद संबंधित चुनाव अधिकारी ने एसएसपी को शिकायत की कॉफी भेजते हुए मामले की पूरी जांच करने को कहा। 

इधर, आप पार्टी के सह-प्रभारी प्रदीप छाबड़ा ने कहा कि एसएसपी ने उनकी शिकायत दिए जाने के बाद संबंधित एसएचओ को मामला दर्ज करने के आदेश जारी किए हैं। देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में लगी रही।