अमेरिकी निर्यात पर जीरो, इंडोनेशिया से आयात 19% पर टैरिफ; ट्रंप ने एक और देश के साथ की डील
Trump Tariff
Trump Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को इंडोनेशिया पर 19 परसेंट टैरिफ का ऐलान कर दिया है. यानी कि अब इंडोनेशिया से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 19 परसेंट का शुल्क लगेगा. जबकि अमेरिका से इंडोनेशिया के लिए निर्यात पर कोई टैक्स नहीं लगेगा.
अमेरिका से ये चीजें खरीदेगा इंडोनेशिया
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने बताया कि उन्होंने इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो से फोन पर अमेरिकी आयातों के लिए व्यापार बाधाओं को हटाने के बारे में बात की है. वह इस बात पर सहमत भी हुए कि उनका देश पर्याप्त मात्रा में अमेरिकी उत्पाद खरीदेगा. ट्रंप ने लिखा, इस समझौते के तहत इंडोनेशिया ने अमेरिका से 15 बिलियन डॉलर की एनर्जी, 4.5 बिलियन डॉलर के कृषि उत्पाद और 50 बोइंग जेट खरीदने की प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिकी किसानों, पशुपालकों और मछुआरों को अब इंडोनेशिया के 280 मिलियन लोगों वाले उपभोक्ता बाजार तक टैरिफ फ्री पहुंच मिलेगी.
भारत में अमेरिका को मिलेगा पूरा एक्सेस
इसी के साथ ट्रंप ने भारत के साथ भी ट्रेड डील फाइनल होने के करीब का संकेत दे दिया. उन्होंने कहा कि अमेरिका भारत में भी फुल ट्रेड एक्सेस हासिल करने के करीब है. ट्रंप कहते हैं, "हमें भारत का भी एक्सेस मिलने जा रहा है. और आपको समझना होगा कि इनमें से किसी भी देश में हमारी पहुंच नहीं थी. हमारे लोग वहां नहीं जा सकते थे. अब टैरिफ के कारण हमें एक्सेस मिल रहा है.''
ब्रिक्स देशों पर भड़के ट्रंप
ट्रंप इन दिनों ब्रिक्स देशों को अपना निशाना बना रहे हैं. ब्रिक्स गुट में ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका, मिस्र, इथियोपिया, ईरान, संयुक्त अरब अमीरात और इंडोनेशिया शामिल हैं. हाल ही में 6 और 7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में ब्रिक्स देशों की बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे. बैठक में ब्रिक्स करेंसी को लेकर चर्चा हुई.
ब्रिक्स देश चाहते हैं कि अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता को कम करते हुए कोई साझा करेंसी बनाई जाए, जिससे उन्हें व्यापार करने में सहूलियत हो और जब तक ब्रिक्स करेंसी पर बात नहीं बन जाती तब तक आपसी करेंसी में ही व्यापार हो. ट्रंप इसी बात से चिढ़ा हुआ है. आज से छह महीने पहले भी जब ब्रिक्स देशों ने डॉलर को चुनौती देते हुए ब्रिक्स करेंसी का ऐलान किया था, तब भी ट्रंप ने धमकी देते हुए इन देशों पर 100 परसेंट टैरिफ लगाने की बात कही थी.