बिहार के बहुचर्चित आईपीएस विकास वैभव, बिहार में चला रहे हैं बदलाव का महाअभियान

बिहार के बहुचर्चित आईपीएस विकास वैभव, बिहार में चला रहे हैं बदलाव का महाअभियान

बिहार के बहुचर्चित आईपीएस विकास वैभव

बिहार के बहुचर्चित आईपीएस विकास वैभव, बिहार में चला रहे हैं बदलाव का महाअभियान

समाज में नैसर्गिक बदलाव के लिए, युवाओं को सही रास्ते पर लाना है जरूरी : विकास वैभव

पटना (बिहार) : अपने कर्तव्य और कर्मों के बूते, बिहार की पुलिसिंग में खासा नाम अर्जित करने वाले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव की चर्चा, अब देश स्तर पर हो रही है। बेहद शालीन, शौम्य, सरल, सहज, मृदुल और मिलनसार विकास वैभव ने बिहार में बड़े बदलाव का शंखनाद किया है। गौरतलब है कि श्री वैभव, अभी बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव हैं। बिहार के इस बहुचर्चित आईपीएस विकास वैभव ने एक नई मुहिम का आगाज किया है और इस मुहिम को आसमानी फलक देने के लिए वे बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा भी कर रहे हैं। उन्होंने बिहार के युवाओं को प्रेरित करने और उन्हें सही राह दिखाने के लिए, एक बड़ा संकल्प लिया है। विकास वैभव "लेट्स इंस्पायर" बिहार नाम से एक  महा अभियान चला रहे हैं। आईपीएस विकास वैभव ने शिक्षा के प्रति युवाओं को मोटिवेट करने व उद्यमिता, शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस अभियान को शुरू किया है। विकास वैभव ने एक बातचीत के दौरान कहा कि उनके इस अभियान का मुख्य उदेश्य है, युवा पौध को, विकास के तीन मुख्य बुनियादी स्तंभ, शिक्षा, समता और उद्यमिता पर, ना केवल ध्यान केंद्रित कराया जाए बल्कि इस दिशा में कालजयी कार्य भी किये जायें। विकास वैभव ने बताया कि अपने इस भड़े अभियान को उन्होंने "लेट्स इंस्पायर बिहार" नाम दिया है।  इस अभियान के तहत नारा दिया है "पूर्व प्रेरणा करे पुकार, आओ मिलकर गढ़ें नव बिहार, नव चिंतन नव हो व्यवहार, लघुवादों से मुक्त हो संसार, ज्ञान परंपरा का विस्तार, दीर्घ प्रभाव का सतत प्रसार, बृहतर चिंतन सह मूल्यों पर आधारित, युवा करें सघन विचार। आईपीएस विकास वैभव ने हम से बातचीत करते हुए बिहार की प्राचीन सभ्यताओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्राचीन काल में बिहार ज्ञान की भूमि थी। आज फिर से, बिहार को वही मुकाम और वैभव दिलाना है। इसके लिए युवाओं का शिक्षित होना बहुत जरुरी है। आईपीएस विकास वैभव ने बताया कि बचपन से ही वे बड़े आशावादी रहे हैं। जब भी वे किसी समस्या को देखते हैं, तो उन्हें लगता है कि समस्या में सकरात्मक परिवर्तन हो सकता है। अगर आपकी सोच ईमानदार हो और मजबूत ईच्छाशक्ति हो, तो कुछ भी संभव हो सकता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अगर हम प्रेरित करें,  तो कुछ भी असम्भव नहीं है। जीवन के हर विशिष्ट और महत्वपूर्ण क्षेत्र में, नैसर्गिक परिवर्तन संभव है। विकास वैभव ने बताया कि वे जब रोहतास और बगहा में एसपी थे, तब वहाँ उन्होंने, लोगों को प्रेरित किया था। उसके परिणामस्वरूप, आज वहाँ काफी परिवर्तन आया है। आज देखिए वहाँ की क्या स्थिति है ? गौरतलब है कि विकास वैभव 2003 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं। वह पटना समेत बिहार के कई जिलों में एसपी रह चुके हैं। खास बात है कि बाहुबली अनंत सिंह को गिरफ्तार कर के वे, काफी चर्चा में आए थे। विकास वैभव ने बताया कि उन्होंने बीटेक किया था। फिर, सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी। वे आईपीएस नहीं होते, तो निश्चित ही एक इंजीनियर होते। लेकिन ईश्‍वर ने उन्हें इस समाज के लिए चुना। श्री वैभव ने कहा कि शिक्षा, समता और उद्यमिता पर मनुष्य के जीवन का सारा शौर्य, मूलता और प्रासंगिकता टिकी हुई है। मूल्यों से भरे जीवन के लिए, जीवन को नियमों में कैद करने की जरूरत नहीं है। जरूरत यह है कि आप अपने जीवन के औचित्य को समझ लें और आपकी सारी वृतियाँ मूल्यसंचित संस्कारों संवाहक हों। श्री वैभव अपने इस अभियान को फलीभूत करने के लिए बिहार के सभी जिलों में युवाओं की टीम खड़ी कर रहे हैं, जिसका मकसद गाँव के अंतिम व्यक्ति तक, जीवन उद्देश्य को पहुँचाना है।
मुकेश कुमार सिंह