Anti corruption team arrested the sub-inspector

दरोगा का अपराध... बचने के लिए सड़क पर लगाई दौड़, फिर फिल्मी स्टाइल में जो हुआ वो देखें

Anti corruption team arrested the sub-inspector

Anti corruption team arrested the sub-inspector

अक्सर देखने में आता है कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा करती है लेकिन जब एक पुलिसवाले के पीछे उसे पकड़ने की जद्दोजहद शुरू हो जाए तो फिर....? दरअसल, मामला कर्नाटक का बताया जाता है| जहां एक सब-इंस्पेक्टर यानि दरोगा ने सड़क पर खूब दौड़ लगाई, इसलिए ताकि वह बच जाए| दरोगा सड़क पर आगे-आगे भाग रहा था और एंटी करप्शन की टीम पीछे-पीछे उसे पकड़ने के लिए....| इधर, जिसने भी यह सब वाकया देखा वह दंग रह गया और सोचने लग गया कि बताओ अब यह समय आ गया है कि पुलिस अपराधी बनकर और बचने के लिए भाग रही है|

दरोगा का अपराध क्या?

अब आप सोच रहे होंगे कि हम बार-बार दरोगा के अपराध की बात कर रहे हैं लेकिन अपराध है क्या ये तो हमें बताया जाए| दरअसल, अपराध बेहद सामान्य है जो आजकल हर जगह देखने में आता है| दरोगा ने जो अपराध किया वह अपराध था रिश्वत का| जिसके कारण दरोगा के पीछे एंटी करप्शन की टीम लग गई और दरोगा को बचने के लिए सड़क पर दौड़ना पड़ा| लेकिन दरोगा की यह दौड़ उसे बचा फिर भी न सकी और आखिर करीब 1 किलोमीटर की दौड़ के साथ एंटी करप्शन की टीम ने जनता की मदद से उसे फिल्मी स्टाइल में दबोचा लिया|

रिश्वत का मामला क्या?

बताया जाता है कि, थाने में एक विवाद का मामला दर्ज हुआ था| जिसके बाद एक शख्स के वाहन को दरोगा ने जब्त कर लिया| इसके बाद जब शख्स ने दरोगा से वाहन को छोड़ने की बात कही तो दरोगा ने 28,000 रुपये की रिश्वत मांगी| हालांकि, बताया जाता है कि दरोगा ने यह रिश्वत शख्स से सीधे नहीं मांगी| दरोगा ने एक कांस्टेबल को इसमें माध्यम बनाया और शख्स से पैसे लेने को कहा| इधर, जब शख्स पर रिश्वर का दबाब पड़ने लगा तो उसने तंग आकर इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो को दे दी|

बस फिर क्या?

एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम रिश्वत के मामले में रंगे हाथ गिरफ्तारी करना चाहती थी| इसलिए शख्स कांस्टेबल को पहले 12,000 रुपये देने पहुंचा और जैसे ही कांस्टेबल ने यह रकम ली| एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया| इसके बाद कांस्टेबल ने अपने मुंह से दरोगा का नाम उगला| जिसने उससे रिश्वत लेने के लिए कहा था| इधर, दरोगा का नाम सामने आने के बाद एंटी करप्शन टीम दरोगा के पास पहुंची और दरोगा ने जैसे ही एंटी करप्शन टीम को देखा तो वह अपने पकड़े जाने की बात समझ गया और मौके भाग निकला| जैसे ही दरोगा ने दौड़ लगाई वैसे ही एंटी करप्शन टीम भी उसे पकड़ने के लिए भागी और फिर दरोगा आगे-आगे और एंटी करप्शन टीम पीछे...... एंटी करप्शन टीम ने दरोगा को दबोच लिया| बताया जा रहा है कि दरोगा और कांस्टेबल दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।