ASI shot shopkeeper in Amritsar
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

अमृतसर में एएसआई ने मारी दुकानदार को गोली, देखें क्यों उठाया गया ऐसा कदम...

Amritsar

ASI shot shopkeeper in Amritsar

अमृतसर। थाना इस्लामाबाद एरिया में रविवार रात करियाने की दुकान बंद कर रहे दुकानदार पर एएसआई ने सीधी गोली चला दी। गोली दिल पर लगी, जिस कारण दुकानदार की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कार्रवाई शुरु कर दी है। वहीं दूसरी तरफ देर रात एएसआई को भी काबू कर सर्विस रिवाल्वर जब्त कर ली है। एएसआई थाना सुल्तानविंड में तैनात है और उसकी पहचान राजेश ओहरी के रूप में हुई है।

घटना रात 10.30 बजे के करीब हुई। खूह भल्लांवाला स्थित आनंद प्रोविजनल स्टोर के मालिक सदानंद कुक्कू को पास ही रहने वाले एएसआई राजेश ओहरी ने गोली मार दी। कुक्कू रात घटना के समय दुकान बंद कर रहे थे, जबकि कुछ मिनट पहले ही पिता घर चले गए थे। वह दुकान पर अकेला था। बताया जा रहा है कि पहले एएसआई कुक्कू के पास आया और किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। कुछ समय बाद ही एएसआई राजेश कुमार ने कुक्कू पर पिस्टल तान दी और तीन गोलियां चला दी। एक गोली कुक्कू की छाती पर लगी। उसे तुरंत अस्पताल लेकर गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

एडीसीपी हरपाल सिंह रंधावा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को पकड़ लिया गया है और उससे रिवाल्वर भी जब्त कर ली गई है। फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि आरोपी एएसआई ने गोली क्यों चलाई।