चंडीगढ़ ब्रेकिंग नाके की कुछ ही दूरी पर चली गोली, देखे पूरा मामला

चंडीगढ़ ब्रेकिंग नाके की कुछ ही दूरी पर चली गोली, देखे पूरा मामला

चंडीगढ़ ब्रेकिंग नाके की कुछ ही दूरी पर चली गोली

चंडीगढ़ ब्रेकिंग नाके की कुछ ही दूरी पर चली गोली, देखे पूरा मामला

रंजीत शम्मी चंडीगढ़।

थाना -26 स्थित एक क्लब के बाहर मामूली-सी कहासुनी के बाद एक युवक ने अन्य युवक पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। हैरानी की बात यह रही कि वारदांत स्थल कुछ ही दूरी पर लगे नाके के पास हुई। वारदात स्थल पर मौजूद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची सेक्टर-26 थाना पुलिस ने लोगों से पूछताछ के बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। फायरिंग में गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए सेक्टर-32 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक की पहचान जिला अंबाला के निवासी 26 वर्षीय सिमरन के रूप में हुई है।
 जानकारी के अनुसार, सेक्टर-26 स्थित एक क्लब के बाहर देर रात कुछ युवक खाना खाकर बाहर निकले आल्टो कार में सवार और आई-20 कार में सवार युवकों में किसी बात को लेकर मामूली से बहजबाजी हो गई। एक अन्य पीड़ित युवक  आरोपियों की कार पर पैर रख जूते के लेस बांध रहा था। आरोपियों ने सोचा कि यह युवक अल्टो कार में सवार युवकों के साथ है। गुस्साए आरोपियों ने कार पर पैर रखकर जूते का लेस बांधने को लेकर फायरिंग कर दी। जिसके चलते युवक के लेफ्ट साइड पैर पर गोली लगी। और हमलावर फायरिंग कर फरार हो गए। जिसके चलते हड़कंप मच गया। आसपास के लोग बैठ हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी पहचान हरियाणा के जिला अंबाला के रहने वाले सिमरन के रूप में हुई है। मामले में पता चला है कि आरोपियों द्वारा दो राउंड फायर किए गए थे।  वारदात को अंजाम देकर फरार हुए कार सवार आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कार नंबर के आधार पर आरोपियों की तलाश में छापामारी करने में जुटी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है।

इससे पहले भी क्लब के बाहर हत्या की गई थी।

मोहाली निवासी गुरलाल बराड़ की इंडस्ट्रियल एरिया स्थित प्लेब्वॉय क्लब के बाहर तीन बाइक सवारों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट और हत्या की धारा के तहत केस दर्ज किया था। वहीं, सेक्टर-9 स्थित एस्क बार में भी पंचकूला निवासी व टिकटॉक स्टार सौरव गुर्जर के साथ झगड़ा होने के बाद कुछ युवकों ने उस पर गोली चला दी थी, जो उसकी टांग पर लगी थी। इस तरह की वारदातें क्लबों के बाहर आम बात हो गई हैं।

वहीं एसपी सिटी केतन बंसल ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस सक्रिय होकर आरोपियों की पहचान और कार का नबर नोट कर लिया है।  आरोपियों की गिरफ्तारी करने के लिए चंडीगढ़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ऑपरेशन सेल और थाना पुलिस की छापामारी जारी है, पुलिस का कहना है कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।