पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 93 अपराधी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए

पंजाब पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 93 अपराधी पूछताछ के लिए हिरासत में लिए

Big Action by Punjab Police

Big Action by Punjab Police

डी.आई.जी. गुरप्रीत भुल्लर ने रूपनगर रेंज के जिलों में घेराबन्दी और तलाशी मुहिम का किया नेतृत्व
मोहाली, फ़तेहगढ़ साहिब और रूपनगर की सात सोसाइटियों और पाँच गाँवों में चलाई मुहिम

चंडीगढ़/मोहाली, 11 नवंबर: Big Action by Punjab Police: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिशा-निर्देशों(guidelines) पर लोगों के दरमियान सुरक्षा की भावना पैदा(create a sense of security) करने के लिए, रूपनगर रेंज पुलिस ने आज रूपनगर, एस.ए.एस. नगर और फ़तेहगढ़ साहिब समेत तीन जिलों में विशेष घेराबन्दी और तलाशी मुहिम (सी.ए.एस.ओ.) चलाई।  

 इस मुहिम का नेतृत्व डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DIG) एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF).-कम-रोपड़ रेंज गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने की और यह मुहिम तीन जिलों के एस.एस.पीज. जिनमें एस.एस.पी. मोहाली विवेक शील सोनी, एस.एस.पी. फ़तेहगढ़ साहिब रवजोत गरेवाल और एस.एस.पी. रूपनगर सन्दीप गर्ग शामिल हैं, पुलिस बलों द्वारा साझे तौर पर चलाई गई।  

Read Also: दसवीं की अतिरिक्त परीक्षा रिजल्ट घोषित, देखें परिणाम

 पुलिस टीमों ने ज़ीरकपुर में ऑरबिट सोसायटी, लोहगढ़ में पार्क प्लाज़ा, डेराबस्सी में गुलमोहर सिटी, लालड़ू में ड्रीम हाऊस सोसायटी(Dream House Society), खरड़ में मॉडर्न वैली सोसायटी, सैक्टर-91 में कोऑपरेटिव होम और सैक्टर-91 में वैंबली समेत सात सोसायटियों के अलावा भीड़-भाड़ वाले बाज़ार समेत 3बी-टू में छापेमारी करके कम से कम 93 व्यक्तियों को शक के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इसके अलावा पुलिस टीमों ने बलियाली, बिलौंगी, बड़माजरा कॉलोनी, जुझार नगर कॉलोनी और मटौर समेत पाँच गाँवों में भी घेराबन्दी और तलाशी मुहिम चलाई।

Read Also: पंजाब में डेरा प्रेमी की हत्या मामला: हरियाणा के तीन शूटर गिरफ्तार, दो फरार; देखें क्या किया खुलासा

 इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए डी.आई.जी. गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस को भरोसेयोग्य सूत्रों से सूचना मिली थी कि कुछ किरयेदार बिना सत्यापन किए वहाँ रह रहे हैं और कईयों ने अपने फ्लैटों को आगे किराये पर दिया हुआ है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने चैकिंग के दौरान किराए के मकानों में रहने वाले किरयेदारों की भी पड़ताल की।  
 उन्होंने बताया कि हरेक सोसायटी की घेराबन्दी करके सम्बन्धित एस.एस.पीज. की निगरानी अधीन तलाशी मुहिम चलाई गई। उन्होंने कहा कि समाज विरोधी तत्वों के विरुद्ध शुरु की गई मुहिम के अंतर्गत आने वाले दिनों में भी इसी तरह के अभियान जारी रहेंगे।  

 डी.आई.जी. ने बताया कि रैज़ीडैंट्स वैलफेयर सोसायटियों ने भी पंजाब पुलिस के इस प्रयास की सराहना की।  
गौरतलब है कि पुलिस टीमों द्वारा बरामद किए गए हथियारों और नकदी संबंधी और जांच के लिए शक के आधार पर काबू किए गए व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है।