86 employees of Himachal Higher Education Department were promoted to the

हिमाचल उच्च शिक्षा विभाग में 86 कर्मचारियों को पदोन्नति, बने वरिष्ठ सहायक

undefined

86 employees of Himachal Higher Education Department were promoted to the

हिमाचल प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिशों पर मुहर लगाते हुए विभाग में कार्यरत 86 क्लर्क/जूनियर असिस्टेंट को पदोन्नत कर दिया है। पदोन्नति के बाद इन सभी कर्मचारियों को वरिष्ठ सहायक के पद पर नियुक्त किया गया है।


 तत्काल प्रभाव से लागू हुए आदेश

निदेशालय की ओर से जारी आदेशों के अनुसार यह पदोन्नति एचपीएससी (संशोधित वेतन) नियम, 2022 के तहत नियमित आधार पर की गई है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

पदोन्नत किए गए 86 अधिकारियों को प्रदेश के विभिन्न:

  • सरकारी स्कूलों

  • महाविद्यालयों

  • बीईईओ कार्यालयों

  • डीएसई/डीडीएचई कार्यालयों

  • एनसीसी इकाइयों

में रिक्त पदों पर तैनाती दी गई है।


 5 दिन में जॉइनिंग जरूरी, वरना प्रमोशन रद्द

उच्च शिक्षा निदेशालय ने पदोन्नति के साथ सख्त निर्देश भी जारी किए हैं। आदेश के मुताबिक:

  • पदोन्नत अधिकारियों को आदेश जारी होने की तिथि से 5 दिनों के भीतर अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा

  • निर्धारित समय सीमा में जॉइन न करने पर पदोन्नति आदेश स्वतः निरस्त माना जाएगा

  • ऐसी स्थिति में पदोन्नति का लाभ अगले पात्र अधिकारी को दे दिया जाएगा