नकली करंसी तैयार करने में माहिर सरगना गिफ्तार आरोपी से 8.5 लाख रुपए बरामद

नकली करंसी तैयार करने में माहिर सरगना गिफ्तार आरोपी से 8.5 लाख रुपए बरामद

Preparing Fake Currency

Preparing Fake Currency

अर्थ प्रकाश संवाददाता: पंचकूला /17 जून। Preparing Fake Currency: सेक्टर 16 थाना पुलिस ने नकली करंसी के माहिर सरगना को गिफ्तार किया है।  मामलें में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आरोपी की पहचान अंबाला में रह रहे प्रभजोत उर्फ गोलू के रूप में हुई। थाना के प्रभारी गुरपाल सिंह ने आरोपी के कब्जे से 8.5 लाख रुपए के 500 और 100 रुपए के नोट बरामद किए।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्य प्रबंधक बैंक ऑफ इंडिया शाखा सेक्टर 16 पंचकूला की शिकायत से नकली नोटों का भंडाफोड़ किया।  आरोपी मुस्तकीम नें इस साल 17 जनवरी को बैंक ऑफ इंडिया की कैश डिपोजिट मशीन में पैसे जमा करवाये थे । जिन पैसो के बीच में उपरोक्त आरोपी ने नकली करंसी के नोट भी साथ जमा करवा दिए। आरोपी ने शातिर चाल चली। पैसे बजाए बैंक काउंटर में जमा करने के बजाए आरोपी ने मशीन में जमा कराए ताकि आरोपी की करतूत किसी के सामने नहीं आ सके। बैंक ने जब मशीन से रुपए निकाल कर जांच की तो लाखों रुपए नकली नोटों के बरामद हुए। थाना पुलिस ने बैंक से प्राप्त थाना  पर भा.द.स. की धारा 489-बी के तहत थाना सेक्टर 14 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामले में आगामी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। मामले की छानबीन के लिए पुलिस ने आरोपी का जिला अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया।

पुलिस को गिरोह के सरगना का ऐसे लगा सुराग हाथ (This is how the police found the clue of the gang leader)

इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 16 गुरपाल सिंह नें बताया कि  प्रभजोत उर्फ गोलू  ने अपने साथी मुस्तकीम सालमनी के साथ 16 फरवरी को टोल प्लाजा जगाधरी के पास से अवैध जाली करंसी 8.5 लाख रुपये  साथ पकड़ा था जिस आरोपी के खिलाफ थाना छप्पर यमुनानगर में अभियोग दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही और खुलासे पर प्रभजोत का पता लगा, जिसके साथ मिलकर यमुनानगर में होटल लीज पर लेकर वहां पर नकली नोट बनाने का काम करते थे। जिस आरोपी को आज गिरफ्तार किया गया । आरोपी का अदालत से 1 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है ताकि मामले में अन्य शामिल अन्य लोगों को भी सलाखों के पीछे फूंचाया जा सके।

यह पढ़ें:

हरियाणा में अंधाधुंध गोलियां चलने से अफरा-तफरी; शराब ठेके पर पहुंचे दो शूटर और खेल डाला खूनी खेल, मौत बांट गए

पूर्व सीबीआई जज के भतीजे अजय परमार को ईडी ने गुरुग्राम से गिरफ्तार कर पंचकूला कोर्ट में किया पेश

गांव कोट के नजदीक जंगल में कई किलोमीटर लगी भीषण आग