7 Killed in Cloudburst at Himachal Pradesh's Solan

Himachal Cloudburst: सोलन में फटा बादल फटने से 7 लोगों की हुई मौत, लापता की तलाश जारी

7 Killed in Cloudburst at Himachal Pradesh Solan

7 Killed in Cloudburst at Himachal Pradesh's Solan

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में बीते दो दिनों से भारी बारिश के कारण लगातार नुकसान होने की खबरें आ रही हैं। बारिश ने एक बार फिर हिमाचल के कई जिलों में अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। ताजा खबर जिला सोलन से आई है, जहां बादल फटने से 7 लोगों की मौत हो गई है। यह आपदा राज्य की राजधानी से करीब 60 किलोमीटर दूर धवला उप-तहसील के जादोन गांव में रविवार रात करीब 1.30 बजे घटी।

सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा, ''सोलन जिले की धवला उप-तहसील के गांव जादोन में बादल फटने की दुखद घटना में 7 अनमोल जिंदगियों की हानि के बारे में सुनकर दुख हुआ। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक स्वेदनाए। इस कठिन समय में हम आपके दर्द और दुःख में सहभागी हैं। हमने अधिकारियों को इस कठिन अवधि के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता और समर्थन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।''

आपको बतादें कि पूरे हिमाचल प्रदेश में 2 नेशनल हाइवे समेत 452 सड़कें बंद हो गई हैं। मंडी जिले में सबसे ज्यादा 233 सड़कें बंद हैं जबकि शिमला जिले की 60 सड़कें ठप्प पड़ी हुई हैं। इन सड़कों के बंद होने के कारण यातायात बुरी तरह प्रभावित है। बाढ़-बारिश से 1800 से ज्यादा ट्रांसफर्मर खराब हैं, जिससे बड़े हिस्से में बिजली सेवा भी ठप हो गई है और लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में आज स्कूल-कालेज पहले से ही बंद कर दिए हैं। हालात देख कल भी बंद रखने के आदेश दिए जा सकते हैं।