४० लोग हुए कोरोना संक्रमित

४० लोग हुए कोरोना संक्रमित

४० लोग हुए कोरोना संक्रमित

४० लोग हुए कोरोना संक्रमित

मोहाली। जिले में वीरवार को ४० लोग कोरोना संक्रमित हुए, जबकि ७२ मरीज ठीक हुए। वहीं, अब सक्रिय मरीजों की संख्या कम होकर ३२२ रह गई है। डीसी अमित तलवार ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि भले ही केस कम आ रहे हैं, लेकिन फिर भी सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने 12 साल से अधिक उम्र के लोगों से अपील की है कि वह पहल के आधार पर टीकाकरण करवाए। वीरवार को ८७४ लोगों के कोविड सैंपल लिए गए। जिनमें से ३१४ सैंपल सरकारी व ५६० निजी अस्पतालों में लिए गए। सक्रिय मरीजों में २८४ का घरों पर ही इलाज चल रहा है। वहीं इस समय लेवल २ के ८ गंभीर मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। सक्रिय मरीजों में ३० ग्रामीण और शेष शहरी एरिया से संबंधित है। जिले में अब तक १००६२५ लोगों को कोरोना हो चुका है। वहीं अब तक मोहाली में ११६७ लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।