3 Teenagers Died Due to Drowning in the River While Making Reels
BREAKING
दिवाली बोनस की रकम हो जाएगी ज्यादा! ये 3 स्मार्ट तरीके करा दें आपका फायदा, जानिए किस तरह जेब में बढ़कर आएगा पैसा हरियाणा के बुजुर्गों को दिवाली का तोहफा; नायब सरकार ने बुढ़ापा पेंशन बढ़ाकर अब इतनी की, CM के दौरे के बाद जापान से आ रहा निवेश पंजाब के पूर्व DGP मुस्तफा के बेटे की संदिग्ध मौत; पंचकूला में घर पर अचेत मिला, अस्पताल ले गए तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया धनतेरस पर जरूर खरीदें ये शुभ चीजें; जीवन में बढ़ती है बरकत और समृद्धि, मगर भूलकर भी क्या नहीं लेना है? चेक कर लें पूरी लिस्ट हैप्पी बर्थ डे सीएम भगवंत मान; आसान न था एक स्टैंडअप कॉमेडियन से मुख्यमंत्री तक का सफर, PM मोदी ने कुछ इस तरह दी बधाई

रिल्स बनाने के चक्कर में 3 किशोरों की नदी में डूबने से मौत

3 Teenagers Died Due to Drowning in the River

3 Teenagers Died Due to Drowning in the River While Making Reels

मोतिहारी, 4 जुलाई : बिहार में बारिश के कारण सभी नदियों के जलस्तर में वृद्धि हो रही है। इस बीच, किशोर नदियों के किनारे यूट्यूब के लिए अच्छी रिल्स बनाने के चक्कर में अपनी जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही मामला बिहार पूर्वी चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देखने को मिला, जहां रिल्स बनाने के चक्कर में नदी में डूबने से तीन किशोरों की मौत हो गई।

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि टिकुलिया गांव में बूढ़ी गंडक नदी में यूट्यूब के लिए रिल्स बनाने के चक्कर में तीन नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त मंजीत कुमार (14), पीयूष कुमार (15) और प्रिंस कुमार (14) यूट्यूब के लिए बूढ़ी गंडक नदी के किनारे रिल्स बना रहे थे। इसी दौरान तीनों एक ऊंचे स्थल पर पहुंच गए। बारिश के कारण जमीन में फिसलन थी और एक दोस्त नदी में गिर गया। उसे बचाने के चक्कर में दो दोस्त भी नदी में उतर गए।

स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ ने करीब 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सोमवार की शाम नदी से तीनों शवों को बरामद कर लिया। इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इधर, मोतिहारी के एसडीएम श्रेष्ठ सुमन ने लोगों से नदियों के किनारे जाने से बचने की सलाह दी है। उन्होंने कहा है कि नदियों में पानी बढ़ गया है, इस कारण लोग नदियों में जाने से बचे।