28-year-old man electrocuted, died during treatment at PGI Chandigarh
BREAKING
भगवंत मान सरकार की तरफ से बार्डर जिलों में तैनात अध्यापकों का तबादला करवाने के लिए विशेष अवसर देने का फैसला: हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट अनमोल गगन मान ने खरड़ शहर के विभिन्न वार्डों के लोगों की समस्याएं सुनीं, अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही किया निपटारा अजय बंगा वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष के रूप में आज संभाला कार्यभार, 5 साल का रहेगा टेन्योर हरियाणा में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; IAS यशेंद्र सिंह खेल निदेशक बने, सुशील सारवान को शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक का जिम्मा, ये रही पूरी लिस्ट हरियाणा में 250 रुपए के लिए मर्डर; पूर्व सरपंच के बेटे को मौत के घाट उतारा, समझिए इस खूनी खेल का पूरा मामला

करंट से झुलसा 28 वर्षीय युवक, पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान तोड़ा दम

28-year-old man electrocuted, died during treatment at PGI Chandigarh

28-year-old man electrocuted, died during treatment at PGI Chandigarh

सुंदरनगर:पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत ग्राम पंचायत बायला के बलग निवासी 28 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गई है। युवक पीजीआई चंडीगढ़ में उपचारधीन था, जिसकी मंगलवार शाम उपचार एक दौरान मौत हो गई है।

डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया कि करंट लगने से पीजीआई में उपचारधीन उपचारधीन युवक की मौत हो गई है और पुलिस टीम पीजीआई रवाना हो गई है। मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सपुर्द किया जा रहा है।