भारत का एक और बड़ा एक्शन, OTT कंटेंट के साथ बैन कर दी ये चीजें

India Pakistan Dispute

India Pakistan Dispute

हैदराबाद: India Pakistan Dispute: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच देश की सरकार राष्ट्रहित के लिए कड़े से कड़े कदम उठा रही है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने देश में पाकिस्तानी कलाकारों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया. वहीं, अब भारत सरकार ने सभी ओटीटी और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए एक ऑफिशियली एडवाइजरी जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान की सभी ओरिजिनल कंटेंट को हटाने का आदेश दिया गया है.

8 मई 2025 को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने पाकिस्तान को एक और झटका दिया है. दरअसल, मंत्रालय ने सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, स्ट्रीमिंग सेवाओं और डिजिटल मध्यस्थों के लिए एक एडवाइजरी किया.

मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था पर चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान से आने वाली किसी भी कंटेंट को प्रसारित न करने का निर्देश दिया है. एमआईबी की ओर से यह सलाह सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यस्थ दिशा-निर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 के तहत जारी किया गया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं उन पाकिस्तानी ड्रामा सीरीज, टीवी सीरियल पर, जिन्हें हटाने का निर्देश दिया गया है...

ड्रामा सीरीज

  • आज रंग है
  • आजा सजना मिलिये जुलिये
  • अश्क
  • औं जरा
  • बदलते रिश्ते
  • बेहद
  • बेजुबान
  • बिल्कीस
  • दाग
  • दम
  • दीवाना कैसे बनेगी ये लड़की
  • दिल-ए-नादान
  • दो कदम दूर थे
  • एक तमन्ना लाहासिल सी
  • गौहर
  • गुलों में रंग
  • हमसफर
  • इश्क में तेरे
  • इश्कावा
  • कभी आशना कभी अजनबी
  • कभी कभी
  • कैसी ये कयामत
  • कंकर
  • खोया खोया चांद
  • किसी की खातिर
  • कुछ प्यार का पागलपन भी था
  • लड़की होना गुनाह नहीं
  • मात
  • मैं अब्दुल कादिर हूं
  • मलाल
  • मलिका-ए-आलिया
  • मन के मोती 'खेल किस्मत का'
  • मैं हरि पिया
  • माया
  • मेरा नसीब
  • मेरे हमदम मेरे दोस्त
  • मेरे हमनवा
  • मेरे कातिल मेरे दिलदार
  • मेरी बेटी
  • मेरी जान है तू
  • मेरी तलाश
  • मेरी जिंदगी है तू
  • मोहब्बत सुबह का सितारा है
  • ना कहो तुम मेरे नहीं
  • नन्ही
  • नियत
  • नूर बानो
  • नूरपुर की रानी
  • नम
  • पानी जैसा प्यार
  • प्यार का हक
  • प्यारे अफजल
  • कैद-ए-तन्हाई
  • रिहाई
  • रु बारू
  • रुसवइयां
  • सबकी लाडली...लारैब
  • ससुराल की गली
  • शहर-ए-अजनबी
  • शहर-ए-जात
  • सीतामगर
  • स्नोड्रॉप
  • तेरी बेरूखी
  • तेरी रजा
  • तन्हाई
  • वस्ल
  • वक्त ने किया क्या हसीं सितम
  • यहां प्यार नहीं है
  • जिंदगी गुलजार है

टेलीनोवेला सीरीज

  • आइना दुल्हन का
  • बड़ी आपा
  • धूप छांव
  • इश्क गुमशुदा
  • कही अनकही
  • ख्वाहिशें
  • मदीहा मलीहा
  • मस्ताना माही
  • पिया रे
  • तेरे इश्क में
  • ये गलियां ये चौबारा

कॉमेडी ड्रामा सीरीज

  • अजर की आएगी बारात
  • जब वी वेड
  • जैक्सन हाइट्स

थ्रिलर सीरीज

  • इज्जत
  • रंजीश

इससे पहले ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और माहिरा खान की 'भारत विरोधी' टिप्पणियों की निंदा की थी. हालांकि एसोसिएशन ने पहलगाम हमले के बाद ही भारत में पाकिस्तानी कलाकारों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया था.

एसोसिएशन ने कहा कि उनके बयान 'राष्ट्र के प्रति अपमानजनक' और 'देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों का अपमान है.' एसोसिएशन ने कहा कि वह पाकिस्तानी कलाकारों, फिल्म मेकर्स और फाइनेंसियर्स यानी वित्तपोषकों के भारत में काम करने पर 'सख्त और पूरी तरह प्रतिबंध' लगाता है.