'ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है'; भारतीय वायुसेना की तरफ से बड़ा बयान, कहा- समय पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी, अफवाहों से बचें

Indian Air Force says Operation Sindoor are still ongoing
Operation Sindoor Ongoing: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते जा रहे टकराव के बाद भले ही युद्धविराम का ऐलान हो गया है लेकिन 'ऑपरेशन सिंदूर' अभी भी जारी है। भारतीय वायु सेना (IAF) ने खुद इस संबंध में बड़ा बयान जारी किया है। भारतीय वायु सेना का कहना है कि, समय पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी। लोगों से अफवाहों से बचने को कहा गया है।
भारतीय वायु सेना ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ''भारतीय वायु सेना (IAF) ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सौंपे गए लक्ष्यों को सटीकता और सफलतापूर्वक हासिल किया है। ऑपरेशन के तहत जो भी कार्रवाई की गई, वो राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से की गई।''
आगे भारतीय वायु सेना ने लिखा, ''चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। भारतीय वायु सेना सभी से अटकलों, अफवाहों और असत्यापित सूचनाओं व भ्रामक जानकारियों से बचने का आग्रह करती है।''
भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से दहला पाकिस्तान
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई से 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर पाकिस्तान की बखिया उधेल दी। 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद 'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा ऑपरेशन था। भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया।
लेकिन इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने भारत में सैन्य और नागरिक ठिकानों को निशाना बनाया तो इसके बाद भारत ने पाक के कई सैन्य ठिकाने उड़ा दिए। जिससे पाकिस्तान की सैन्य क्षमता गहरा झटका लगा और नतीजतन 4 दिन में ही पाकिस्तान ने भारत के सामने घुटने टेक दिए और सीजफायर की पहल करने लगा।
पाकिस्तान ने इसके लिए उसने पहले अमेरिका, सऊदी अरब और क़तर से मदद की गुहार लगाई। इसके बाद भारत से सीधे बातचीत कर पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर करने की बात कही। जिसके बाद भारत ने भी सीजफायर का ऐलान कर दिया। हालांकि, सीजफायर करने को लेकर भारत ने किसी और देश का नाम नहीं लिया।
लेकिन 3 घंटे में ही तोड़ दिया सीजफायर
पाकिस्तान ने शनिवार 5 बजे इतनी मशक्कत से सीजफायर करवाया और इसके बाद उसने खुद ही रात 8 बजे के करीब युद्धविराम का उल्लंघन कर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के सीमावर्ती हिस्सों में हमले के लिए फिर से ड्रोन छोड़े और वहीं दूसरी तरफ LoC पर तोप के गोले और मोर्टार दागे और साथ ही भीषण गोलीबारी की। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत के बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई।
भारत सरकार ने एक बार फिर भारतीय सेना को फ्री हैंड कर दिया और पाकिस्तान के खिलाफ ठोस और सख्त कार्रवाई करने को कहा। भारत के इस रुख को देखते हुए कुछ देर बाद पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन हमले बंद कर दिए गए और सीमा पर गोलीबारी रोक दी गई। अब पाकिस्तान पीएम शाहबाज शरीफ का ये भी कहना है कि, पाकिस्तान भारत के साथ टेबल पर बातचीत चाहता है।