संभल हिंसा में शामिल हुए थे हापुड़ के 20 से 25 युवा, पुलिस के पास आया गुमनाम लेटर, जांच
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

संभल हिंसा में शामिल हुए थे हापुड़ के 20 से 25 युवा, पुलिस के पास आया गुमनाम लेटर, जांच

Sambhal Violence Anonymous Letter

Sambhal Violence Anonymous Letter

Sambhal Violence Anonymous Letter: उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला है. जिसमें इस बात का जिक्र किया गया है कि हिंसा के दिन हापुड़ से लोग आए थे और हिंसा में शामिल हुए थे. पत्र में जिले के भी दो दर्जन से ज्यादा युवाओं के शामिल होने का दावा किया गया है. संभल पुलिस को एक गुमनाम पत्र मिला है. गुमनाम पत्र में दावा किया गया है कि हापुड़ जिले के भी 20-25 युवक पिकअप से 23 नवंबर की देर रात संभल आए थे और हिंसा के बाद वापस लौटे थे.

कोतवाली क्षेत्र में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हिंसक हुई भीड़ ने पथराव व वाहनों में आग लगाकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. पत्र भेजने वाले ने संभल हिंसा के फोटो वीडियो से पहचान कर हापुड़ से आये युवकों पर कार्रवाई की मांग की है. लेटर मिलने के बाद पुलिस अब जांच पड़ताल में लगी है. आशंका जताई जा रही है कि हो सकता है किसी ने आपसी रंजिश के तहत भी ये लेटर भेजा हो.

पुलिस को मिला गुमनाम पत्र

कोतवाली क्षेत्र में 24 नवंबर को जामा मस्जिद सर्वे के विरोध में हिंसक हुई भीड़ ने पथराव व वाहनों में आग लगाकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. तभी से जांच पड़ताल में लगी पुलिस को हिंसा में विदेशी कारतूस इस्तेमाल किये जाने सहित तमाम सुराग हाथ लगे हैं. अब हिंसा को लेकर अज्ञात व्यक्ति ने कोतवाली प्रभारी के नाम गुमनाम पत्र भेजा है. पत्र में दावा किया गया है कि हिंसा में शामिल होने के लिए हापुड़ जिले के एक गांव निवासी 20 से 25 युवक पिकअप में सवार होकर शनिवार की देर रात संभल के लिए रवाना हुए थे. सभी युवक हिंसा के बाद रविवार देर रात पिकअप में सवार होकर वापस आए थे.

जांच मे जुटी पुलिस टीम

अज्ञात व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया है कि हिंसा में शामिल होने गए युवकों की टीम का नेतृ्त्व करने वाले युवक का नाम नोएडा में स्थित डासना मंदिर पर कुछ दिन पहले हुए हमले में भी सामने आया था. पुलिस ने उसका फोटो दीवार पर भी चस्पा किया था. पत्र भेजने वाले ने संभल हिंसा के फोटो वीडियो से पहचान कर हापुड़ से आये युवकों पर कार्रवाई की मांग की है. थाना प्रभारी अनुज कुमार तोमर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हो सकता है कोई व्यक्ति अपनी रंजिश की वजह से गुप्त शिकायती पत्र भेज रहा हो.

फिलहाल अब लेटर के बाद लगातार 24 नवंबर को हिंसा के मामले में वीडियो ग्राफी और सीसीटीवी कैमरे में चेकिंग की जा रही है. हो सकता है कि कहीं ना कहीं लेटर सही भी हो. सभी पहलुओं पर पुलिस पूरी तरह से जांच कर रही है. एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देश पर एसओजी सर्विलांस टीम मेंलगादीगईहै.