बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची 2 महिलाओं की मौत, नए साल को लेकर पुलिस ने की ये अपील

बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंची 2 महिलाओं की मौत, नए साल को लेकर पुलिस ने की ये अपील

 2 Women Died in Banke Bihari Mandir

2 Women Died in Banke Bihari Mandir

2 Women Died in Banke Bihari Mandir: पिछले करीब दो दिनों से मधुरा के वृंदावन में बांके बिहार मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. लाखों श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मथुरा पहुंच रहे हैं. इसी बीच एक दुखद खबर सामने आई है. मथुरा में ठाकुर बांके बिहारी मंदिर से कुछ ही दूरी पर दो महिलाओं की तबीयत खराब होने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि दोनों ही महिलाएं बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए लाइन में लगीं थीं. फिलहाल महिलाओं की मौत की वजह स्पष्ट नहीं है.

दोनों महिला श्रद्धालु की अलग-अलग स्थान पर मौत हुई है. दोनों महिला श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अलग-अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. महिलाओं की पहचान बीना गुप्ता निवासी सीतापुर उम्र 70 साल और मंजू मिश्रा उम्र 50 साल निवासी जबलपुर के रूप में की गई है.

मृतका बीना गुप्ता के परिजन से बात हुई तो उनके देवर जमुना प्रसाद ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि बीना गुप्ता वृंदावन में अपनी बेटी की शादी के लिए आईं थीं, साथ ही ठाकुर बांके बिहारी मंदिर जाने के लिए मंदिर की लाइन में लगी थीं. वहीं पर उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई जिसके चलते उनको अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

वहीं मंजू मिश्रा ठाकुर बांके बिहारी दर्शन करने के लिए जा रही थीं उनकी भी अचानक तबीयत बिगड़ गई और तबीयत बिगड़ने के बाद उनको आनन-फानन में पुलिस ने वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवा आश्रम अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उन्हें भी नहीं बचाया जा सका.

वहीं इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मथुरा के एसएसपी शैलेंद्र कुमार पांडे ने बताया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के पास दो महिला श्रद्धालुओं की मौत की बात सामने आई है. उन्होंने बताया कि दोनों ही महिलाएं ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के परिषद से काफी दूर थीं.

दोनों महिलाओं की मृत्यु बीमारी के चलते बताई जा रही है. वहीं एसएसपी ने वीडियो के माध्यम से जनता से अपील की है कि नए साल के अवसर पर छोटे बच्चे, बड़े-बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति को दर्शन करने अपने साथ न लाएं. साथ ही कोविड-19 से बचने के लिए गाइडलाइन का पालन जरूर करें.

यह पढ़ें:

व्यापारी अपहरण कांड के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल, पुलिस ने सीएचसी में कराया भर्ती

स्कूल वैन में छात्रा से ड्राइवर ने की हैवानियत, फिर टीचर-प्रिंसिपल ने की घिनौनी हरकत

इटावा: जिला कारागार जेल कर्मियो को चकमा देकर फरार हुआ बंदी, जेल प्रशासन में हड़कंप, बंदी रक्षक निलंबित