Chandigarh: तीन चौकी इंचार्ज समेत 12 पुलिसकर्मी इधर से उधर, देखें किसे कहां लगाया
- By Vinod --
- Friday, 07 Apr, 2023

12 policemen including three outpost incharges from here to there
12 policemen including three outpost incharges from here to there- चंडीगढ़ (रंजीत शम्मी )। चंडीगढ़ पुलिस ने तीन चौकी चार समेत 12 पुलिसकर्मियों को इधर से उधर किया है जिसमें बुडैल चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर सुदेश कुमार को बुडैल से गांव दड़वा का चौकी इंचार्ज,सब इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार को गांव दड़वा से पुलिस चौकी लेक चौकी इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर सुंदरी को लेक चौकी इंचार्ज से थाना 3 में, सब इंस्पैक्टर हवा सिंह को डिस्ट्रिक्ट क्राइम सेल से गांव बुडैल में चौकी इंचार्ज लगाया गया है।
जबकि जबकि एएसआई शिवराज सिंह को पुलिस लाइन से नीलम चौकी , एएसआई एलआर निर्मल सिंह को पुलिस लाइन से टियर गैस ,हेड कांस्टेबल सुनील कुमार को थाना 49 से पुलिस लाइन, हेड कांस्टेबल पीआर पुष्पेंद्र सिंह को थाना आईडी पार्क से थाना आईटी पार्क एमएचसी, कॉन्स्टेबल परवीन कुमार को थाना 19 से पुलिस पोस्ट नीलम, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह यादव को थाना 39 से थाना 34, कांस्टेबल सनोज कुमार को बापूधाम चौकी से थाना 49, महिला कॉन्स्टेबल रीना कुमारी को थाना मणिमाजरा से पुलिस लाइन लगाया गया है। यह आदेश शुक्रवार को चंडीगढ़ पुलिस की एसएसपी द्वारा जारी किए गए हैं।