चंबा-तीसा मार्ग पर कियानी ईडनाला के पास मरीज को छोड़कर लौट रही 108 एंबुलेंस खाई में गिरी, फार्मासिस्ट की मौत, चालक गंभीर रूप से घायल
- By Arun --
- Sunday, 02 Jul, 2023

108 ambulance returning after leaving the patient fell into the ditch near Kiyani Ednala on Chamba-T
चंबा:हिमाचल के चंबा में अलसुबह एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। चंबा-तीसा मार्ग पर कियानी ईडनाला के पास एक 108 एंबुलेंस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में फार्मासिस्ट की मौत हो गई जबकि चालक गंभीर रूप से घायल है। घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक फार्मासिस्ट की पहचान आयूब खान पुत्र लाला दीन निवासी गांव जसूह तहसील चुराह के तौर पर हुई है जबकि चालक प्रमोद निवासी तीसा घायल है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है।
बताया जा रहा है कि 108 एंबुलेंस मरीज को चंबा अस्पताल छोड़कर वापस लौट रही थी कि रास्ते में कियानी ईडनाला के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने तुरंत घायलों को उठाकर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां पर फार्मासिस्ट की मौत हो गई।