102 applications reached for settlement of pending cases in CHB

सीएचबी में पैंडिंग केसों के निपटारे को पहुंचे 102 आवेदन

102 applications reached for settlement of pending cases in CHB

102 applications reached for settlement of pending cases in CHB

20 एप्लीकेशंस अप्रूव तो 44 हुई रिजेक्ट, 38 अंडर प्रोसेस

चंडीगढ़, 3 जून (साजन शर्मा) चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड ने 20 मई को पब्लिक नोटिस जारी कर सीएचबी के उन आवेदनकर्ताओं से उनकी पैंडिंग एप्लीकेशन निपटारे के लिए मांगी थी जिन्होंने 31 मार्च 2022 तक आवेदन कर रखा था। इस पब्लिक नोटिस के जवाब में बोर्ड के पास कुल 102 एप्लीकेशन पहुंची हैं। इनमें से 20 एप्लीकेशंस तो अप्रूव कर दी गई हैं जबकि 44 एप्लीकेशन पूरी तरह रिजेक्ट कर दी गई हैं। 38 आवेदन फिलहाल अंडर प्रोसेस हैं।

सीएचबी की ओर से सूचित किया गया है कि कल शनिवार 4 जून 2022 को एक कैंप सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के सेक्टर 9 स्थित कार्यालय में लगाया जा रहा है। आवेदनकर्ता इसमें अपनी संपूर्ण सूचना एवं दस्तावेज लेकर पहुंच सकते हैं। सीएचबी की ओर से कहा गया है कि जिन आवेदनकर्ताओं की एप्लीकेशन अप्रूव या रिजेक्ट कर दी गई है, उसकी सूचना उनके दिए गए मोबाइल नंबर पर भेज दी गई है लिहाजा उन्हें कैंप अटेंड करने की जरूरत नहीं है। जिन 38 आवेदनकर्ताओं की अर्जी अभी अंडर प्रोसेस है, उन्हें उनके मोबाइल नंबर पर कैंप अटेंड करने को सूचित किया गया है। यहां बता दें कि पैंडिंक एप्लीकेशन का निपटारा करने के लिए सीएचबी ने यह नोटिस निकाला था।

31 मार्च 2022 से पहले जिन्होंने आवेदन किया हुआ था, उनके केसों का निपटारा किए जाने की योजना बनी थी। आवेदनकर्ताओं को अपना नाम, रिहाइशी यूनिट नंबर, आवेदन का प्रकार व मोबाइल नंबर सीएचबी के दिये गए मेल पर 31 मई 2022 तक भेजने थे। इन सभी केसों में आवेदनकर्ताओं को तीन दिन के भीतर कांटेक्ट किया जाना था जिसके बाद उन्हें पैंडिंग डाक्यूमेंटेशन पूरी करने के लिए गाइड किया गया ताकि उनके केस का जल्द से जल्द निपटारा हो सके। अब कल 4 जून को ऐसे केसों के निपटारे के लिए स्पेशल कैंप भी लगाया जा रहा है।