Jammu Bus Accident: जम्मू में भीषण हादसा; अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की दर्दनाक मौत

जम्मू में भीषण हादसा, VIDEO; अमृतसर से कटरा जा रही बस खाई में गिरी, 10 लोगों की दर्दनाक मौत, घायलों की संख्या भी काफी, वैष्णो देवी आ रहे थे

10 Peoples Died in Jammu Bus Accident

10 Peoples Died in Jammu Bus Accident

Jammu Bus Accident Latest Updates: जम्मू में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां अमृतसर से कटरा जा रही एक बस अचानक खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो चुकी है. जबकि हादसे में घायल हुए लोगों की संख्या भी काफी ज्यादा (करीब 55) है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। जिन घायलों की हालत गंभीर है उन्हें अन्य अस्पतालों में रेफर किया जा रहा है। जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने कहा कि, जितने लोग घायल हैं उनका इलाज किया जा रहा है और उनकी पूरी मदद की जा रही है।

बताया जाता है कि, बस में 60 से ज्यादा लोग सवार थे। हादसे (Amritsar-Katra Bus Accident) की सूचना मिलते ही तत्काल स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था. CRPF और SDRF की टीम भी मौके पर मौजूद रही। CRPF के एक अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि, जैसे ही हमें सुबह हादसे की जानकारी मिली तो तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

जम्मू के झज्जर कोटली के पास खाई में गिरी बस

बतादें कि, जम्मू के झज्जर कोटली के पास यह भीषण हादसा हुआ। बस एक पुल पर थी और अचानक से नीचे खाई में गिर गई। सब कुछ इतना अचानक से हुआ कि बस में सवार लोग भी कुछ नहीं समझ पाए और खाई में गिरने के बाद लोगों में चीख-पुकार मच गई। बताते हैं कि, अमृतसर से कटरा आ रही इस बस में सवार लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन करने आ रहे थे। लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह एक दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए।

 

हादसे की जांच शुरू, एसएसपी बोले- बस ओवरलोड थी

फिलहाल, हादसे की जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि यह हादसा कैसे हुआ? क्या कारण रहा? जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा कि, ऐसा प्रतीत हो रहा है कि ड्राइवर की नींद या बस की तेज़ गति के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी है। जबकि SSP जम्मू ने बस ओवरलोड होने की बात कही है। एसएसपी ने कहा कि, बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे और जांच के दौरान इसकी जांच की जाएगी।

जम्मू-कश्मीर एलजी ने दुःख जताया

इधर, इस हादसे पर जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने भी गहरा दुख व्यक्त किया है। एलजी ने कहा कि, जम्मू के झज्जर कोटली में हुए दर्दनाक बस हादसे में लोगों की मौत से बेहद आहत हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना है। घायलों को हर संभव सहायता और उपचार प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया गया है।

10 Peoples Died in Jammu Bus Accident
10 Peoples Died in Jammu Bus Accident
10 Peoples Died in Jammu Bus Accident
10 Peoples Died in Jammu Bus Accident