1-1 lakh reward on policemen

6 पुलिसवालों पर 1-1 लाख का इनाम घोषित, तस्वीरें जारी कर कहा गया- देखिये और बताइये

1-1 lakh reward on policemen

1-1 lakh reward on policemen

1-1 lakh reward on policemen : क्या जमाना आ गया है कि जो प्रक्रिया बदमाशों पर चलती है वो अब पुलिसवालों पर चल रही है| यानि अब पुलिस वाले फरार हो रहे हैं और उनपर इनाम घोषित किया जा रहा है| उत्तर प्रदेश में हाल ही में कानपुर के एक प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता की मौत का मामला सामने आया था| गोरखपुर में मनीष गुप्ता की मौत हुई थी| मनीष गुप्ता की मौत की जब जांच पड़ताल हुई तो यह जानकारी सामने आई कि गोरखपुर पुलिस के ही कुछ पुलिसवालों के हाथों मनीष गुप्ता की मौत हुई है| जिसके बाद इस ओर कार्रवाई की गई|

मनीष गुप्ता मौत मामले में कुल 6 पुलिसवालों के नाम सामने आये, जिन्हें निलंबित कर दिया गया| हालांकि, इनपर अभीतक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है क्योंकि ये 6 के 6 पुलिसवाले फरार हो गए हैं| वहीं, इन फरार पुलिसवालों को पकड़ने के लिए पुलिस विभाग की ओर से इनपर 1-1 लाख का इनाम घोषित किया गया है| पहले इनाम की राशि 25-25 हजार रूपए थी| पुलिस विभाग की ओर से कहा गया है कि जो भी इनकी जानकारी देगा, वह इनाम का हकदार होगा और उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी|