Amitabh Bachchan
BREAKING

अमिताभ बच्चन की फिल्म 'झुंड' का गाना 'आया ये झुंड है' रिलीज

Amitab200

मुंबई। Amitabh Bachchan: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'झुंड' का टाइटल ट्रैक 'आया ये झुंड है' रिलीज हो गया है।

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म 'झुंड' का पहला गाना 'आया ये झुंड है' रिलीज कर दिया गया है।अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस फिल्म के रिलीज की जानकारी दी है।

इस गाने में मुंबई की सड़कों पर एक लोगों का एक झुंड हाथ में क्रिकेट बैट और डंडा लेकर एक तरफ जाते हुए नजर आ रहा है। इस गाने की सबसे खास बात यह है कि अमिताभ बच्चन के इस झुंड में सिर्फ लड़के ही नहीं बल्कि लड़कियां भी शामिल है। लेकिन अमिताभ बच्चन की झलकियां इस गाने में कम ही देखने को मिल रही हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म झुंड स्लम के बच्चों को फुटबॉल खेलने के लिए प्रेरित करने वाले एक प्रोफेसर की कहानी है, जिसका किरदार अमिताभ बच्चन निभा रहे हैं। इस फिल्म को मराठी के मशहूर निर्देशक नागराज पोपटराव मंजुले निर्देशित कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म का म्यूजिक मशहूर म्यूजिक जोड़ी अजय-अतुल दे रहे हैं। फिल्म१४ मार्च २०२२ को रिलीज की जाएगी।