कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़: हरियाणा के लांस नायक नरेंद्र सिंधु समेत 2 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
- By Gaurav --
- Tuesday, 09 Sep, 2025

Encounter with terrorists in Kulgam:
Encounter with terrorists in Kulgam: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सोमवार को आतंकियों से मुठभेड़ में हरियाणा के कैथल निवासी लांस नायक नरेंद्र सिंधु (28) शहीद हो गए। इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी भी मारे गए।
नरेंद्र राष्ट्रीय राइफल्स में तैनात थे। वह 9 साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। उनकी पोस्टिंग 4 साल से श्रीनगर में थी। सोमवार को वह अन्य सैनिकों के साथ घाटी में गश्त पर थे। इसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया।
नरेंद्र के परिवार में माता-पिता और एक छोटा भाई हैं। उनके पिता दलबीर सिंह किसान हैं और माता रोशनी देवी गृहिणी हैं। छोटा भाई अमेरिका में रहता है। नरेंद्र की शादी की बात चल रही थी।
कुलगाम के गुड्डर के जंगलों में सोमवार सुबह यह मुठभेड़ शुरू हुई थी। सेना ने इसे ऑपरेशन गुड्डर नाम दिया। मारे गए एक आतंकी की पहचान शोपियां निवासी आमिर अहमद डार के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा था। सितंबर 2023 से वह एक्टिव था।
पहलगाम हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने 14 आतंकवादियों की लिस्ट जारी की थी। आमिर इस लिस्ट में शामिल था। पुलिस, सेना की 9RR और CRPF की संयुक्त टीम ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया था।
नरेंद्र की पार्थिव देह मंगलवार को उनके गांव रोहेड़ा लाई जाएगी। शाम 4 बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।