BAN vs ZIM T20 World Cup 2022: देखिये कैसे रोमांचक मुकाबले से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दी 3 रन से मात

BAN vs ZIM T20 World Cup 2022: देखिये कैसे रोमांचक मुकाबले से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को दी 3 रन से मात

BAN vs ZIM T20 World Cup 2022

BAN vs ZIM T20 World Cup 2022

BAN vs ZIM T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप का 28वां मैच बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला गया. बांग्लादेश ने यह मैच 3 रन से जीता था। मैच बेहद रोमांचक रहा। आखिरी नो बॉल के बाद भी जिम्बाब्वे जीत नहीं पाई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से ओपनिंग करने आए नजमुल हुसैन शांतो ने 55 गेंदों में 71 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी पारी में 7 चौके और एक छक्का शामिल था। वहीं साथी ओपनर सौम्या सरकार बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं.

यह पढ़ें: Pakistan vs Zimbabwe: जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को जमकर धोया, कप्तान बाबर ने बताया कहां हुई चूक

इसके अलावा अफिफ हुसैन ने 19 गेंदों में 29, कप्तान शकील अल हसन ने 20 गेंदों में 23 रन, लिटन दास ने 12 गेंदों में 14 रन और मोसादेक हुसैन ने 10 गेंदों में 7 रन बनाए। इसके अलावा नूरुल हसन और यासिर अली 1-1* बनाने में कामयाब रहे।

151 रन बचाने उतरी बांग्लादेश की टीम में गजब की गेंदबाजी देखने को मिली. तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने मेडन ओवर भी डाला। इसके अलावा मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, मोसादिक हुसैन ने भी 4 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट लिए।

यह पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2022 में उल्ट फेर, जिम्बाब्वे से हारा पाकिस्तान

रनों का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम बल्लेबाजी के मामले में कमजोर नजर आई। सलामी बल्लेबाज वेस्ली मधेवेरे (4) ने पहले ही ओवर में अपना विकेट गंवा दिया। इसके अलावा कप्तान क्रेग इरविन (8) भी लंबी और कप्तानी वाली पारी खेलने में नाकाम रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मिल्टन शुंबा (8) मुस्तफिजुर रहमान को अपना शिकार बनाया. वहीं टीम के स्टार बल्लेबाज सिकंदर रजा बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

कुछ देर क्रीज पर टिके रहे रेजिस चकाबवा भी 19 गेंदों में 15 रन बनाकर आगे बढ़े। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शॉन विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए जीत की उम्मीद जगाई और 42 गेंदों में 64 रन की तूफानी पारी खेली. उन्होंने रन आउट होकर अपना विकेट गंवा दिया। इसके अलावा रयान बर्ले ने 25 गेंदों में 27 रन की पारी खेली। हालांकि, वह भी टीम को जिताने में नाकाम रहे।