Young woman commits suicide in Rewari hotel:रेवाड़ी होटल में युवती ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में आई ये बड़ी वजह सामने

रेवाड़ी होटल में युवती ने की आत्महत्या: सुसाइड नोट में आई ये बड़ी वजह सामने

undefined

Young woman commits suicide in Rewari hotel:

Young woman commits suicide in Rewari hotel:हरियाणा के रेवाड़ी में एक युवती ने होटल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें नौकरी न मिलने का जिक्र है।


पुलिस के अनुसार, युवती की पहचान राजस्थान के झुंझुनूं निवासी निकिता (20) के रूप में हुई है। वह बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा थी और फिलहाल दिल्ली में किराए पर रह रही थी।


पुलिस ने घटना की सूचना युवती के परिजनों को दे दी है। उनके आने के बाद ही शव को फंदे से उतारा जाएगा। फिलहाल, पुलिस होटल स्टाफ से पूछताछ कर रही है।


होटल स्टाफ के मुताबिक, निकिता सोमवार (3 नवंबर) दोपहर करीब 3 बजे होटल आई थी और उसने एक कमरा लिया था। वह कमरे में अकेली ठहरी हुई थी।


मंगलवार सुबह 11 बजे निकिता का चेक-आउट का समय था, लेकिन वह नीचे नहीं आई। इंतजार करने के बाद रिसेप्शन से उसके कमरे में कॉल की गई, जिसका कोई जवाब नहीं मिला। शक होने पर स्टाफ ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी।


पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया। अंदर निकिता कुर्सी पर चढ़कर पंखे से फांसी लगाए हुए मिली। उसने सफेद शर्ट और काले रंग की पैंट पहनी हुई थी।