Yoga will create an atmosphere of peace and harmony in the world

Himachal : योग दुनिया में शांति व सौहार्द का वातावरण बनाएगा : चमनलाल क्रांति सिंह

Chamanlal-Kranti-Singh-in-y

Yoga will create an atmosphere of peace and harmony in the world

Yoga will create an atmosphere of peace and harmony in the world : मंडी। एनसीसी वायुसेना विंग मंडी  ने एनसीसी निदेशालय के दिशा निर्देश पर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम  का आयोजन किया। मंडी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर  हिमाचल प्रदेश एयर स्क्वाड्रन एनसीसी  के फ्लाइंग ऑफिसर डॉ. चमन ने एनसीसी वायु सेना विंग  मंडी की यूनिटों का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा कि  योग का आदर्श वाक्य वसुदेव कुटुंबकम ( वैश्विक एकता) के लिए योग  दुनिया में शांति व सौहार्द का वातावरण बनाएगा। एनसीसी का उद्देश्य एकता व अनुशासन है, वहीं योग का अर्थ भी एकजुट होना है।  योग शक्ति, संतुलन और लचीलेपन में सुधार करता है। 

योग व एनसीसी के उद्देश्य  एक अच्छा, संतुलित, एकीकृत, सच्चा, स्वच्छ, पारदर्शी व्यक्ति,  परिवार, समाज, राष्ट्र, प्रकृति व मानवता के लिए अधिक उपयोगी  बनाने की दिशा में भूमिका निभाते हैं। तथागत बुद्ध ने दुनिया को अष्टांग योग का मार्ग दिया है।  मनुष्य दुखों पर  यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान, व समाधि से विजय प्राप्त कर सकता है। योग में ध्यान के बिना लक्ष्य की प्राप्ति असंभव है।  जीवन के उद्देश्य व ज्ञान को अर्जित करने के लिए शारीरिक व मानसिक शुद्धता महत्वपूर्ण है। ‘जहां बुद्ध है वहां युद्ध नहीं’। 

दुनिया में विश्व  शांति  के लिए योग व बुद्ध की शिक्षाओं से सत्य, अहिंसा, करुणा व  दया का मार्ग प्रशस्त होगा। वल्लभ राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुरीना शर्मा ने एनसीसी कैडेटों व  एनएसएस स्वयंसेवियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की  शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर एनसीसी वायु सेना विंग मंडी,  कालेज एनएसएस यूनिट, एनसीसी एयर विंग  डीएवी मंडी ने आयुष विभाग व मंडी जिला प्रशासन के साथ मिलकर मंडी के ऐतिहासिक स्थल शैरी- चांननी  ( शैरी- मंच) में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया।  अवसर पर जिलाधीश मंडी अरिंदम चौधरी,  फ्लाइंग ऑफिसर डॉ चमन,  एनएसएस ऑफिसर  सहायक प्रोफेसर सूरजमणी,  लेक्चरर सुनील व लेक्चरर विशाल, कैडेट वारंट ऑफिसर अंकिता, कैडेट वारंट ऑफिसर सोनिया सहित  मंडी शहर के 500 से अधिक नागरिकों ने भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। 

 

ये भी पढ़ें ..

HPMC के प्रवक्ता ने बताया- आगामी सेब सीजन-2023 के लिए एचपीएमसी सीए स्टोर में सेब के भंडारण की दरें निर्धारित की जाएगी

 

ये भी पढ़ें ..

87 वर्षों बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस हमीरपुर से भोटा पर दौड़ी, ग्रामीणों ने किया ड्राइवर-कंडक्टर का स्वागत