Mandatory mask wearing in public places can be again compulsory in Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़े:मास्क पहनना जरूरी कर सकती है सरकार !

IMG_20230404_110838

CORONA CASES IN HIMACHAL INCREASING DAY BY DAY

Himachal Pradesh Corona Update:हिमाचल प्रदेश में बीते सात दिन में कोरोना के 1276 केस आए थे और जिन में से एक्टिव केस 1218 हैं। लगातार कोरोना के मामलो को बढ़ते देख हिमाचल सरकार सख्ती कर सकती है और मास्क पहनना सबके लिए अनिवार्य हो सकता हैं। हालांकि हिमाचल 31 जनवरी को ही कोरोना मुक्त हो गया था पर धीरे -धीरे कोरोना के मामलों में बढ़ाव आता जा रहा हैं। 

स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने ये साफ तरीके से बोल दिया है की अगर कोरोना के मामले यूं ही बढ़ते रहे तो सख्ती बरतनी पड़ेगी। रविवार को प्रदेश में कोरोना के 94 पॉजिटिव मामले आए थे जिन में से 72 मरीज ठीक भी हुए थे।

इस बात की राहत हैं की इन मामलों में से किसी भी व्यक्ति की मौत नही हुई है पर इन मामलों को देखते हुए प्रदेश सरकार मास्क लगाना अनिवार्य कर सकती हैं। 

हमीरपुर में रिपोर्ट हुए सबसे ज्यादा कोरोना के मामले

​​​​​​24 घंटे के अंदर हमीरपुर में 21 नए केस रिपोर्ट हुए जिससे आंकड़ा 162 पहुंच गया है। सबसे ज्यादा 251 एक्टिव केस फिल्हाल कांगड़ा जिले में है। शिमला में 167 सक्रिय मामले हैं और अब तक हिमाचल में कोरोना से 4196 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं।