समलैंगिक शादी को मिलेगी मान्यता?, सुप्रीम कोर्ट कल याचिकाओं पर करेगी सुनवाई

समलैंगिक शादी को मिलेगी मान्यता?, सुप्रीम कोर्ट कल याचिकाओं पर करेगी सुनवाई

Will gay marriage be recognized

Will gay marriage be recognized

नई दिल्ली। Will gay marriage be recognized: सुप्रीम कोर्ट सोमवार को समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता देने की मांग से संबंधित याचिकाओं पर सुनवाई(hearing of petitions) करेगा। शीर्ष अदालत की वेबसाइट पर अपलोड सूची के अनुसार यह याचिकाएं चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़(Chief Justice DY Chandrachud), जस्टिस पीएस नरसिम्हा और जस्टिस जेबी पारदीवाला की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध हैं।

2018 में शीर्ष अदालत ने अपराध की श्रेणी से कर दिया था बाहर

शीर्ष अदालत ने छह जनवरी को दिल्ली हाई कोर्ट सहित विभिन्न उच्च न्यायालयों के समक्ष लंबित ऐसी सभी याचिकाओं को क्लब अपने पास स्थानांतरित कर लिया था। शीर्ष कोर्ट ने कहा था कि केंद्र की ओर से पेश हो रहे वकील तथा याचिका दायर करने वालों की अधिवक्ता अरुंधति काटजू मिलकर सभी लिखित सूचनाओं, दस्तावेजों और पुराने उदाहरणों को एकत्र करें ताकि उनके आधार पर सुनवाई आगे बढ़ाई जा सके।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने छह सितंबर, 2018 को सर्वसम्मति से ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए देश में वयस्कों के बीच आपसी सहमति से निजी स्थान पर बनने वाले समलैंगिक या विपरीत लिंग के लोगों के बीच यौन संबंध को अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया था।

यह पढ़ें:

अवैध कॉलोनियों को लेकर सरकार सख्त, एक्शन जल्द

तिहाड़ में कैदी के पास से सर्जिकल ब्लेड, मोबाइल फोन, ड्रग्स सहित वर्जित पदार्थ बरामद

डब्ल्यूबीएसएससी घोटाला : बर्खास्त कर्मचारियों की सूची में सीएम की भतीजी और मंत्री के भाई का नाम शामिल