अंबेडकरनगर: पत्नी ने नशेड़ी पति को खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

अंबेडकरनगर: पत्नी ने नशेड़ी पति को खंभे से बांधकर की पिटाई, वीडियो वायरल

Husband sold his R-rickshaw and Drank Alcohol

Husband sold his R-rickshaw and Drank Alcohol

Husband sold his R-rickshaw and Drank Alcohol: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के एक आदमी की चप्पल से पिटाई की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वीडियो में पीड़ित व्यक्ति खंभे से बंधा हुआ नजर आ रहा है. वहीं, एक महिला उसे बुरी तरह से चप्पल से पीटती हुई नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि आदमी को बांधकर पिटाई करने वाली उसकी पत्नी है. नशेड़ी पति के हरकतों से परेशान होकर महिला सार्वजनिक रूप से अपने पति के मार रही है.

अंबेडकरनगर के अकबरपुर इलाके में रहने वाला रोहित ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करता है. ई-रिक्शा ही उनके परिवार का एकमात्र कमाई का साधन था. शराब की लत में वह अक्सर अजीबोगरीब हरकत करता रहा है. पिछले दो दिनों से बिना बताए ई-रिक्शा लेकर कहीं गायब था. इस वजह से उसकी पत्नी काफी परेशान थी. उसने अपने पति को खोजने की काफी कोशिश की है, लेकिन वह नहीं मिला था. इस बीच रोहित बुधवार को अचानक बिना ई-रिक्शे के ही घर पहुंच गया.

‘ई-रिक्शा बेंच दिया है’

पत्नी ने जब पति से पूछा रिक्शा कहा है, तो पति ने जवाब दिया कि मैंने ई-रिक्शा बेंच दिया है और इसी के पैसे से बीते दो दिनों से शराब पी रहा था. इस बात ही पत्नी की गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. महिला दो दिन बाद लौटे पति को घर ले जाने की जगह बाहर भीड़भाड़ वाले इलाके में ले गई. इस बीच पहले तो उसने खंभे से पति के हाथ बांधे और फिर चप्पल से उसकी अंधाधुंध पिटाई शुरू कर दी है. यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा.

चप्पल से पिटाई की वीडियो वायरल

इस दौरान राह चलते किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में मौके पर भारी भीड़ तमाशबीन नजर आ रही है, लेकिन इस बीच कोई भी आगे आदमी मदद करता हुआ नजर नहीं आ रहा है. घटना की जानकारी देते हुए अकबरपुर कस्बा चौकी प्रभारी नेहा सिद्धार्थ ने कहा कि महिला के द्वारा पिटाई का कोई भी अभी तक संज्ञान में नहीं आया है. साथ ही इस संबंध में शिकायत ने भी शिकायत भी दर्ज नहीं कराई है.