पटियाला। मुख्यमंत्री कै. अमरिंदर सिंह की पत्नी व पटियाला की सांसद परनीत कौर सेे साइबर ठगी हो गई। ठगों ने फोन कर बताया कि वह बैंक सेे बोल रहे हैं और इसके बाद उनसे जानकारी लेने लगे। देखतेे ही देखते परनीत कौर केे खाते से 23 लाख रुपयेे उड़ गए। पटियाला पुलिस ने ठगों का प्रॉडक्शन वारंट हासिल कर लिया है। इसकी पुष्टि करते हुए पटियाला के एसएसपी मंदीप सिंह सिद्धू ने बताया कि रांची के जामताड़ा से उक्त आरोपित अता उल अंसारी को कल वीरवार बाद दोपहर तक पटियाला लाए जाने की संभावना है।
उसके बाद उक्त आरोपित को अदालत में पेश करके आगे पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। बता दें कि दिल्ली में संसद सत्र के दौरान परनीत कौर से उनके मोबाइल फोन पर ही उनके बैंक खाते की जानकारी लेकर आरोपित ने यह रकम निकाली। एसबीआइ बैंक मैनेजर बन परनीत कौर को फोन करने वाले ने बैंक अकाउंट में सैलरी डालने के नाम पर अकाउंट, एटीएम और सीवीवी नंबर की जानकारी मांगी। सैलरी में देरी न हो इसलिए कॉलर ने मोबाइल होल्ड कर ओटीपी नंबर भी मांग लिया।
ओटीपी नंबर बताते ही परनीत कौर के खाते से 23 लाख रुपये निकल गए। अकाउंट से मोटी रकम निकल जाने की जानकारी मिलते ही उन्होंने दिल्ली के संबंधित थाने में शिकायत की। मामले की जांच साइबर सैल को दी गई। इसके साथ ही यह जानकारी डीजीपी पंजाब को भी दी गई, जिन्होंने मामले की जांच के आदेश दिए। सांसद परनीत कौर फिलहाल दिल्ली में हैं।
तीन किस्तों में उड़ाए 23 लाख
परनीत कौर के खाते से रुपये उड़ाने वाला अताउल अंसारी कुख्यात साइबर अपराधी है। देश के कई वीवीआइपी के रिश्तेदारों के बैंक खातों से लाखों-लाख रुपये ऑनलाइन उड़ाने की करतूत को अंजाम दे चुका है। पंजाब पुलिस द्वारा जामताड़ा पुलिस से संपर्क किए जाने के बाद 3 अगस्त को अताउल अंसारी की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तारी के लिए जामताड़ा पुलिस ने खुद प्राथमिकी दर्ज की। शिकायत दर्ज होने के बाद पटियाला के एसपी ने झारखंड के जामताड़ा जिले के एसपी से बात की। साथ ही पटियाला पुलिस की पांच सदस्यीय टीम को जामताड़ा रवाना किया।
मंगलवार को अताउल को रिमांड पर लेकर पंजाब पुलिस अपने साथ पटियाला ले गई। अताउल ने खुद को फर्जी बैंक अधिकारी बताकर मोबाइल से उस मुख्यमंत्री की पत्नी को कॉल किया और झांसा में लेकर उनके एटीएम कार्ड समेत अन्य गोपनीय नंबर हासिल कर लिया।