‘किस पांडव ने अपनी बहन को चूमा था? RSS को कौरव बताने वाले राहुल पर UP के मंत्री का तंज

‘किस पांडव ने अपनी बहन को चूमा था? RSS को कौरव बताने वाले राहुल पर UP के मंत्री का तंज

Yogi Government Dinesh Pratap Singh

Yogi Government Dinesh Pratap Singh

Yogi Government Dinesh Pratap Singh: उत्तर प्रदेश के मंत्री डीपी सिंह (DP Singh) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है. दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) आरएसएस को कौरव कहते हैं, तो इसका मतलब है कि वह पांडव हैं? अगर वह पांडव हैं तो कौन पांडव 50 साल की उम्र में जनसभा में अपनी बहन को किस करता है. यह हमारी संस्कृति नहीं है, भारतीय संस्कृति ऐसी चीजों की इजाजत नहीं देती है. 

कांग्रेस को अंग्रेजों की आखिरी पीढ़ी बताया / Describing Congress as the last generation of the British

दिनेश प्रताप सिंह कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी हमलावर हैं. इससे पहले वह कांग्रेस को अंग्रेजों की आखिरी पीढ़ी करार दिया था. बीते दिनों ही राहुल गांधी की पदयात्रा पर सवाल उठाते हुए पूछा था कि आखिर भारत टूटा ही कब था जो भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है, अगर टूटा भी था तो उसके लिए उनके पुरखे जिम्मेदार हैं. वह यहीं नहीं रुके बल्कि आगे कहा कि यह यात्रा इस्लामाबाद में निकाली जानी चाहिए. 

राहुल ने आरएसएस पर कही थी यह बात / Rahul said this on RSS

पिछले दिनों भारत जोड़ो यात्रा लेकर कुरुक्षेत्र पहुंचे राहुल गांधी ने आरएसएस पर तीखा हमला बोला था. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि '21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ-पैंट पहनते हैं और शाखाएं लगाते हैं. उनके पीछे देश के 2-3 अरबपति लोग खड़े हैं.' राहुल इतने पर नहीं रुके और आगे कहा, 'महाभारत में जब उस समय की जो लड़ाई थी, वह आज भी है. पांडव कौन थे? अर्जुन, भीम ये लोग कौन थे? ये लोग तपस्या करते थे. आप लोगों ने महाभारत पढ़ी है. क्या पांडवों ने कभी गलत किया? कभी नोटबंदी की? गलत जीएसटी लागू की क्या? क्योंकि वो जानते थे, ये सब चोरी करने का गलत तरीका है.'

यह पढ़ें:

5 घंटों की मशक्कत के बाद बोरवेल से मासूम को निकाला बाहर, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में कराया भर्ती

यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं परीक्षा 2023; इस डेट से शुरू होंगी परीक्षाएं, यहां से डाउनलोड कर लें शेड्यूल

यूपी के बिजनौर में प्यार-तकरार फिर पत्नी को उतारा मौत के घाट, थाने आकर कहा..