Whether there is effective public transport in Chandigarh or not

चंडीगढ़ में प्रभावी पब्लिक ट्रांसपोर्ट है या नहीं, ट्रैफिक समस्या तो नहीं: यूनिफाइड मेट्रोपोलिटन ट्रासपोर्ट अथॉरटी रखेगी नजर

Whether there is effective public transport in Chandigarh or not

Whether there is effective public transport in Chandigarh or not

Whether there is effective public transport in Chandigarh or not- चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। यूटी के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने यूनिफाइड मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट अथॉरटी (यूएमटीए) का गठन किया है। यह अथॉरटी चंडीगढ़ व ट्राईसिटी के कांप्रीहेंसिव मोबिलिटी प्लान को तय समय सीमा में लागू करने और इसके तमाम पहलुओं को कोर्डिनेट करने का काम करेगी। प्रशासक खुद इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे। कमेटी देखेगी कि चंडीगढ़ व ट्राईसिटी में ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्टेशन को लेकर विभिन्न एजेंसियों ने क्या कदम उठाये हैं। कमेटी यह भी नजर रखेगी कि चंडीगढ़ व ट्राईसिटी में इफेक्टिव पब्लिक ट्रांसपोर्ट है या नहीं।

विभिन्न विभागों ने ट्रैफिक व ट्रांसपोर्ट को लेकर क्या कदम उठाये हैं, उसे कैसे लागू करना है व कोर्डिनेट करना है, कमेटी यह भी देखेगी। बड़े ट्रैफिक व ट्रांसपोर्टेशन प्रोजेक्ट्स की प्रमोट व मॉनीटर करना भी इसी कमेटी के जिम्मे रहेगा। चंडीगढ़ व ट्राईसिटी रीजन में प्रभावी ट्रांसपोर्टेशन नीति पर चर्चा व संस्तुति बनाने, विभिन्न विभागों व एजेंसियों के एक्शन प्लान को आपस में तालमेल व जोड़ कर चलाने और उसे लागू करने, प्रपोजल को लागू कराने के लिए फंड मुहैया कराने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के विभिन्न रूट आपस में जोडऩे, कंबाइंड टिकटिंग व फीडर सर्विस को जोडऩे, सभी ट्रैफिक एवं ट्रांसपोर्टेशन प्रपोजलों व प्रोजेक्टों का मेट्रोपोलिटन रीजन में एजेंसियों से अप्रूवल लेना या नये इनीशियेटिव की मंजूरी कमेटी के कामों में शामिल रहेंगे।

कमेटी (यूएमटीए) जो भी संस्तुति देगी उसे सब विभागों को मानना होगा। जब भी जरूरत होगी कमेटी पीरियोडिक मीटिंग भी करेगी। टैक्नीकल सुपोर्ट स्टाफ यूएमटीए को मदद देगा। चंडीगढ़ रोड सेफ्टी सोसायटी के एनएमटी एक्सपर्ट भी कमेटी को हर संभव सहयोग करेंगे।

कमेटी में ये रहेंगे शामिल

इस कमेटी में पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश के चीफ सेक्रेट्री व यूटी के एडवाइजर को भी गवर्निंग बोर्ड और बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में डाला गया है। स्टेट गवर्नमेंट और सेंट्रल गवर्नमेंट में से भी इसमें कई मेंबर शामिल किये गए हैं। एचएसवीपी के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, गमाडा के चीफ एडमिनिस्ट्रेटर, चंडीगढ़ के ट्रांसपोर्ट सचिव, फाइनेंस सचिव, एमसी कमीशनर, डीसी, चंडीगढ़, एसएसपी ट्रैफिक, चंडीगढ़, डायरेक्टर ट्रांसपोर्ट, चंडीगढ़, लीगल रिमेंब्रेंसर, चंडीगढ़, चीफ इंजीनियर, चंडीगढ़, चीफ आर्किटेक्ट, चंडीगढ़, सिविल एविएशन विभाग के प्रतिनिधियों, मिनिस्ट्री ऑफ हाऊसिंग एंड अर्बन अफेयर्स, नई दिल्ली, नेशनल हाईवे अथॉरटी ऑफ इंडिया, नई दिल्ली, फाइनेंस एंड प्लानिंग अफसर, चंडीगढ़ प्रशासन, एयरफोर्स स्टेशन, चंडीगढ़ के प्रतिनिधि, इंस्टीच्यूट आफ अर्बन ट्रांसपोर्ट, नई दिल्ली के प्रतिनिधि, नॉन मोटोराइज्ड ट्रांसपोर्ट एक्सपर्ट फ्रॉम चंडीगढ़ रोड सेफ्टी सोसायटी और प्रशासन की ओर से नोमिनेट किया अन्य प्रतिनिधि मेंबर के तौर पर इस कमेटी में शामिल रहेगा। नेशनल अर्बन ट्रांसपोर्ट पॉलिसी 2006 और 2014 में इसके रिवीजन के संदर्भ में प्रशासक की ओर से इस कमेटी का गठन किया गया है।