Bhai Dooj

कब मनाया जाएगा भाई दूज पर्व, देखें मुहूर्त व पूजा विधि

Bhai-doj

When will the Bhai Dooj festival be celebrated

दिवाली पर्व के बाद भाई दूज पर्व को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस पर्व को भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। इस वर्ष यह पर्व 26 अक्टूबर 2022 बुधवार  के दिन मनाया जाएगा। दिवाली के ठीक अगले दिन सूर्य ग्रहण के कारण इस पर्व को 26 अक्टूबर के दिन मनाया जा रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल भाई दूज पर्व को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई को तिलक लगाती हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहे इसकी कामना करती हैं। 

शुभ मुहूर्त 
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 26 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:42 से शुरू हो रहा है और इसका समापन अगले दिन 27 अक्टूबर को दोपहर 12:45 पर होगा। भाई दूज पर्व जिसे यम द्वितीया पर भी कहते हैं, के दिन तिलक का मुहूर्त दोपहर 1:12 से दोपहर 3:27 तक रहेगा।

पूजा विधि 
भाई दूज पर्व के दिन भाई-बहन सुबह जल्दी उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें और घर के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित करें। इस दिन भगवान विष्णु और भगवान गणेश की पूजा का विशेष महत्व है। भाई दूज के दिन बहन अपने घर पर भाई को बुलाकर उन्हें तिलक लगाएं और अपने हाथों से परोसकर भोजन कराएं। बता दें कि शुभ मुहूर्त में भाई को तिलक लगाने से उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त होती है और आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं। भाई को तिलक लगाने के बाद उनकी आरती उतारें और हाथ में रक्षा सूत्र बांधें। फिर मिठाई खिलाएं। इस दिन भाई भी अपनी बहन को कुछ ना कुछ उपहार जरूर भेंट करें।

पूजा मंत्र 
चंदनस्य महतपुण्यं पवित्रं पाप नाशनम ।
आपदं हरति नित्यं लक्ष्मी तिष्ठति सर्वदा ।।
कान्ति लक्ष्मीं धृति सौख्यं सौभाग्यमतुलं बलम् ।
ददातु चन्दनं नित्यं सततं धारयाम्यहम् ।।

 

Surya Grahan 2022: आज है इस साल का आखिरी सूर्यग्रहण बंद रहेंगे मंदिरों के भी कपाट, जानिए इससे जुडी सभी बातें...