When Sidhu lost in the election the policeman celebrated happiness and distributed sweets

जरा पंजाब के इस पुलिसवाले को देखिये, सिद्धू की हार पर कैसे जमकर मना रहा खुशी, रटता जा रहा यह बात, बांटता जा रहा मिठाई

When Sidhu lost in the election the policeman celebrated happiness and distributed sweets

When Sidhu lost in the election the policeman celebrated happiness and distributed sweets

Punjab Election Result 2022 : पंजाब में आम आदमी पार्टी की लहर ने यहां के तमाम राजनीतिक दिग्गजों को हार का मजा चखा दिया| एक से एक राजनीतिक दिग्गज हार की कतार में खड़े नजर आ रहे हैं| नवजोत सिंह सिद्धू, जो इतनी चर्चा में रहते हैं| पॉपुलर हैं और पंजाब कांग्रेस के प्रधान है वह तक अपनी सीट नहीं बचा पाए| आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने सिद्धू को अमृतसर सीट से उखाड़ फेंका|

नवजोत सिंह सिद्धू को अमृतसर पूर्व सीट से 6,750 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा| वहीं, सिद्धू की इस हार के बाद जहां सोशल मीडिया पर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया तो वहीं पंजाब के एक पुलिसवाले ने कुछ ऐसा काम किया| जिससे लोग चौंक गए|

दरअसल,  सिद्धू की हार पर पंजाब पुलिस के इस पुलिसवाले ने जमकर खुशी मनाई| पुलिस की वर्दी में ही यह पुलिसवाला लोगों को मिठाई बांटते नजर आया और जब पुलिसवाले से लोग पूछते कि ये किस बात की मिठाई है| किस खुशी में बांटी जा रही है तो यह पुलिसवाला कहता 'ठोको ताली ठुक गया'| बतादें कि,  पुलिसवाले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है|

 

यह पढ़ें - हार गए सिद्धू तो मजाक उड़ा रहे लोग, बोले- ठोको-ठोको करने वाले को ठोक दिया... देखें सोशल मीडिया पर गुरु कैसे हो रहे ट्रेंड

सिर्फ सिद्धू नहीं ये दिग्गज भी हवा हो गए.....

पंजाब में आम आदमी पार्टी की सूनामी देखने को मिली है| आलम यह रहा है कि आप की लहर के आगे पंजाब के तमाम राजनीतिक दिग्गज हवा हो गए हैं यानि हार गए हैं| सिद्धू के साथ-साथ चरणजीत सिंह चन्नी , कैप्टन अमरिंदर सिंह, प्रकाश सिंह बादल, सुखबीर सिंह बादल केजरीवाल मॉडल के आगे अपनी सीट नहीं बचा पाए|

पंजाब में आप की शानदार जीत...

बतादें कि, पंजाब में आम आदमी पार्टी ने रिकॉर्ड 92 सीटों पर जीत हासिल की है| जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस बहुत पीछे 18 सीटें ही जीत पाई है| वहीं, बीजेपी 2 सीटें जीत पाई है| इधर, बसपा के पास 1 और शिरोमणि अकाली दल के पास 3 सीटें आईं हैं| बतादें कि, पंजाब में कुल 117 विधानसभा सीटें हैं| बहुमत के साथ सरकार बनाने के लिए किसी पार्टी को 59 सीटों की जरुरत पड़ती है| इसलिए बम्पर बहुमत से आप ने पंजाब में अपनी सरकार बना ली है|