WhatsApp Tips and Tricks: व्हाट्सएप पर भेजते हैं Photos और Videos तो ध्यान दें, वरना काम हो जाएगा गड़बड़

WhatsApp पर भेजते हैं Photos और Videos तो ध्यान दें, वरना काम हो जाएगा गड़बड़

WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp Tips and Tricks

WhatsApp Tips and Tricks: सोशल मीडिया (Social Media) के तमाम माध्यमों में एक व्हाट्सएप हमारे बीच काफी एक्टिव है या ये कहें कि हम इस पर एक्टिव हैं| हमारे द्वारा व्हाट्सएप का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा किया जा रहा है|

खास बात तो यह है कि, व्हाट्सएप पर हम पर्सनल चैटिंग, Photos और Videos भेजने का काम तो करते ही हैं साथ ही इसपर हमारे वो अन्य काम भी हो जाते हैं जो प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों के ऑफिसियल कार्यों के साथ जुड़े होते हैं| क्योंकि प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों के ऑफिसियल कार्यों में भी व्हाट्सएप की उपयोगिता खूब देखी जा रही है| खैर, आज हमारी बात व्हाट्सएप पर सिर्फ फोटोज और वीडियोज को लेकर है|

आज हम आपको बताएंगे कि, व्हाट्सएप पर फोटोज और वीडियोज शेयर करने के दौरान किन बातों का ध्यान रखना है? जिससे आपका काम गड़बड़ न हो| दरअसल, आपने नोटिस किया होगा कि जब भी आप WhatsApp से कोई फोटो और वीडियो भेजते हैं, तो उसकी क्वॉलिटी खराब हो जाती है।

लेकिन अब ऐसा नहीं होगा| आप व्हाट्सएप पर जो भी फोटो और वीडियो भजेंगे| जिस क्वॉलिटी में भेजेंगे| उसी क्वॉलिटी में वह आगे जाएगी और ऐसा करने के लिए आपको कुछ अलग करने की जरुरत नहीं है| इसमें WhatsApp ही खुद आपकी मदद कर देगा| बतादें कि, WhatsApp पर कुछ फीचर दिए गए है, जिनके जरिये अगर आप WhatsApp पर फोटो और वीडियो भेजते हैं तो उसकी क्वॉलिटी खराब नहीं होती है।

WhatsApp पर हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो भेजने का तरीका

  • WhatsApp के टॉप राइड कार्नर पर दिखने वाली तीन डॉट पर क्लिक करिए
  • क्लिक करने के बाद Setting ऑप्शन नजर आएगा, जिस पर क्लिक करना होगा
  • Setting ऑप्शन पर क्लिक करने पर Storage and Data ऑप्शन पर जाइए
  • इसके बाद Photo Upload Quality पर क्लिक करिए
  • अब यहां से आप Best Quality ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं
  • एक बार Best Quality ऑप्शन चुनने के बाद Ok पर क्लिक कर दें
  • अब आप WhatsApp पर हाई क्वॉलिटी फोटो और वीडियो भेजने के लिए चैटिंग सेक्शन में Document ऑप्शन पर जाइए और अपना काम करिए